scriptढाबाडीह में डायरिया का प्रकोप, दर्जन भर पीडि़त, इलाज के लिए विभाग ने लगाया कैंप | Health News : Diarrhea outbreak | Patrika News

ढाबाडीह में डायरिया का प्रकोप, दर्जन भर पीडि़त, इलाज के लिए विभाग ने लगाया कैंप

locationजांजगीर चंपाPublished: Jun 11, 2019 08:11:59 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

पामगढ़ ब्लॉक के बोरसी ग्राम पंचायत के ढाबाडीह में डायरिया के प्रकोप (Diarrhea outbreak) से दर्जन भर मरीज प्रभावित हो गए हैं। सभी को पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया है।

ढाबाडीह में डायरिया का प्रकोप, दर्जन भर पीडि़त, इलाज के लिए विभाग ने लगाया कैंप

ढाबाडीह में डायरिया का प्रकोप, दर्जन भर पीडि़त, इलाज के लिए विभाग ने लगाया कैंप

जांजगीर-चांपा. पामगढ़ ब्लाक के ढाबाडीह में सोमवार की शाम से गांव के दर्जन भर लोगों को उल्टी-दस्त (Vomiting) की शिकायत हो गई। देखते ही देखते मरीजों की संख्या बढ़ते गई। 10 साल की उम्र से लेकर युवक व बुजुर्गों की उल्टी-दस्त (Vomiting) होने लगा। मरीजों की संख्या बढ़ते देख गांव के लोगों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग (health Department) के अधिकारियों को दी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी गांव के स्कूल में कैंप लगाकर इलाज शुरू किया। कुछ ज्यादा गंभीर मरीज दिखे उसे पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में रेफर किया गया।
यह भी पढ़ें
45 डिग्री के बीच ट्रैंक्यूलाइज करने से दंतैल को नुकसान पहुंच सकता है इसलिए टीम लौटी

ढाबाडीह में डायरिया का प्रकोप, दर्जन भर पीडि़त, इलाज के लिए विभाग ने लगाया कैंप
पीडि़तों में राधा बाई पिता टेक सिंह सूर्यवंशी 50, मोनिका पति बसंत 30, रिंकी पिता कोमल 26, रूद्र कुमार पिता बुदेश्वर 4, मनीषा पिता भोला 18, मनीसागर पिता भोला 25, फोटो बाई पति कीर्तन 50, शिवकुमारी 50, मनोहर बाई, सरिता बाई, देव प्रसाद, लीला बाई, पूर्णिमा, राधिका, सीमा, अनिता, सुक्रीता सहित 15 लोगों का नाम शामिल है। सभी बीमार लोगों का इलाज किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो