scriptजिले में जारी है इमारती लकड़ी की धरपकड़, नहीं चेत रहे तस्कर | In the district, action against illegal timber | Patrika News

जिले में जारी है इमारती लकड़ी की धरपकड़, नहीं चेत रहे तस्कर

locationजांजगीर चंपाPublished: Jul 29, 2017 05:41:00 pm

डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम उपनी के तकरापुर मोहल्ला में अवैध रूप से संग्रहित लकड़ी को वन विभाग ने जब्त कर लिया है।

In the district, the timber of the timber, not the

In the district, the timber of the timber, not the smuggler continues

जांजगीर-चांपा. डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम उपनी के तकरापुर मोहल्ला में अवैध रूप से संग्रहित लकड़ी को वन विभाग ने जब्त कर लिया है।

यह आम लकड़ी नहीं है। इमारती लकड़ी से बने फर्नीचर को जब्त किया है। डीएफओ ने शनिवार को बड़ी करवाई की है। फिलहाल कार्रवाई कर रेंजर द्वारा लकड़ी की गिरती की जा रही है।

देखिए वीडियो :


गिनती करने के बाद सभी लकडिय़ों को जब्त किया जाएगा। वन विभाग की कर्रवाई से क्षेत्र के लोगो में हड़कंप मच गया है। इससे पहले वन विभाग की टीम ने ग्राम खैरा में अवैध आरा मिल को जेसीबी से उखाड़ कर जब्त किया था।

अवैध लकड़ी क विरूद्ध कड़े तेवर– जांजगीर में डीएफओ सतोविशा समजदार की पोस्टिंग के बाद से ही अवैध लकड़ी के संग्रहण व अवैध कारोबार के विरू द्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

विभाग का रूख इस मामले में एकदम साफ है। लकड़ी तस्करी के विरूद्ध तस्करों को बख्शा नहीं जा रहा है। अवैध लकड़ी बरामद करने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो