जांजगीर चंपाPublished: Nov 08, 2023 10:15:48 pm
Anand Namdeo
लोकतंत्र का उत्सव मनाने सभी तैयार है। युवा वोटरों में पहली बार मतदान को लेकर उत्साह भी है। पत्रिका के जागो जनमत कार्यक्रम के तहत इस बार शासकीय उमावि सरखों में स्कूल परिवार के सदस्यों और छात्र-छात्राओं ने आने वाले चुनाव को लेकर अपनी राय बेबाकी से रखी।
इस दौरान ग्राम पंचायत सरखों के सरपंच लोचन साव और पूर्व सरपंच संजय राठौर की मौजूदगी में छात्र-छात्राओं ने मतदान के लिए परिजनजन समेत अन्य लोगों को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने जागरूक करने की बात कही। वहीं युवा वोटर्स ने पहली बार मतदान करने का मौका मिलने को लेकर अपनी खुशी का इजहार भी किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपनी बातें भी रखी कि गांव-गांव में अच्छे स्कूल और अच्छे टीचर्स की पदस्थापना होनी चाहिए ताकि छात्र-छात्राएं अच्छी शिक्षा हासिल कर सके। इस मौके पर नागरिक संजय साव, ममता सिंह, प्रभा उपाध्याय, धनेश्वरी शांडिल्य, सरिता साहू, रंजना वाहने, मंजू शशि मिंज, किरण पांडेय, लालिमा दुबे, किरणलता राठौर समेत छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।