व्यापारी पर टूटा दुखों का पहाड़ 6 माह पहले पत्नी को खोया, अब हो गया ये कांड....
जांजगीर चंपाPublished: May 26, 2023 05:17:21 pm
Janjgir champa news: नगर के मुख्य मार्ग बांबे मार्केट में संचालित साहू फर्नीचर दुकान में तकरीबन रात साढ़े आठ बजे भीषण आग लग गई। बांबे मार्केट में संचालित साहू फर्नीचर दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।


file photo
Chhattisgarh news: शिवरीनारायण। नगर के मुख्य मार्ग बांबे मार्केट में संचालित साहू फर्नीचर दुकान में तकरीबन रात साढ़े आठ बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी की फर्नीचर दुकान में रखा लाखों का समान जलकर खाक हो गया। दुकान में आग लगने की सूचना पाकर बड़ी संख्या में व्यापारीगण आम लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत करते नजर आए।