scriptकलेक्टोरेट रोड का बीएसएनएल केबल कटा, फिर दर्जनों फोन ठप | janjgir : Collectorate Road BSNL cable cut, then stalled dozens phones | Patrika News

कलेक्टोरेट रोड का बीएसएनएल केबल कटा, फिर दर्जनों फोन ठप

locationजांजगीर चंपाPublished: Mar 31, 2016 11:37:00 am

जिला मुख्यालय में बीएसएनएल की सुविधा दिन ब दिन बदतर होती जा रही है। इन
दिनों निर्माणाधीन भवनों के लिए एक्सीवेटर उपयोग में लाया जा रहा है। इस
कारण केबल कट गया है।

then stalled dozens phones

Collectorate Road BSNL cable cut, then stalled dozens phones

जांजगीर-चांपा. जिला मुख्यालय में बीएसएनएल की सुविधा दिन ब दिन बदतर होती जा रही है। इन दिनों निर्माणाधीन भवनों के लिए एक्सीवेटर उपयोग में लाया जा रहा है। इस कारण केबल कट गया है। नतीजतन, चार दर्जन टेलीफोन सप्ताह भर से ठप है। इतना ही नहीं, आए दिन सरकारी संपत्ति को लोग अपनी संपत्ति मानकर लगातार केबल चोरी कर रहे हैं।
शहर के बीएसएनएल उपभोक्ता बेहद परेशान हैं। आए दिन केबल चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। अब कलेक्टोरेट रोड में काम चलने के कारण एक्सीवेटर ने केबल वायर को क्षतिग्रस्त कर दिया है। केबल क्षतिग्रस्त होने के कारण सप्ताह भर से बीएसएनएल का सिस्टम ठप है। इसके कारण इस रूट का संचार सिस्टम बंद पड़ा है।

इस रूट में कलेक्टोरेट, जिला पंचायत, जिला अस्पताल, गृह निर्माण मंडल सहित आधा दर्जन कार्यालय संचालित है, जहां का बीएसएनएल कनेक्शन कट गया है। कनेक्शन कटने से उपभोक्ताओं को दूर संचार व्यवस्था से विमुख होना पड़ गया है। कनेक्शन कटने से एक ओर कार्यालयों का ब्राडबैंड सिस्टम ठप है तो वहीं कार्यालयों का टेलीफोन कनेक्शन भी ठप है। इस रूट में तकरीबन 30 कनेक्शन है जो पिछले सप्ताह भर से ठप है। कार्यालय प्रमुखों ने मामले की सूचना बीएसएनएल कार्यालय प्रमुख को दी है। विभाग के कर्मचारी पहले दो तीन दिन से फाल्ट खोजते नजर आए।

बाद में पता चला कि जिला पंचायत भवन के आसपास दर्जनों बिल्डिंग निर्माणाधीन है, जहां गड्ढा खुदाई के दौरान केबल क्षतिग्रस्त हो गया है। अब इस केबल की मरम्मत के लिए कर्मचारी जद्दोजहद कर रहे हैं। मौके पर आधा दर्जन कर्मचारी केबल सिस्टम को ठीक करने पसीना बहा रहे हैं। अब देखना यह है कि सिस्टम कब तक ठीक हो पाता है। कर्मचारियों का कहना है कि फिलहाल केबल की मरम्मत की जा रही है। कब बनेगा नहीं कह सकते।

निजी संचार सुविधा से चूना

बीएसएनएल सुविधा बंद होने के बाद विभिन्न कार्यालयों में निजी संसाधनों के माध्यम से काम चल रहा है। कोई डोंगल से तो कोई मोबाइल से इंटरनेट चला रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो