scriptफिर एक व्यस्क मगरमच्छ की हुई मौत | janjgir : Then the death of an adult crocodile | Patrika News

फिर एक व्यस्क मगरमच्छ की हुई मौत

locationजांजगीर चंपाPublished: Jul 09, 2016 04:12:00 pm

कोटमीसोनार स्थित क्रोकोडायल पार्क में संरक्षित एक व्यस्क मगरमच्छ
की शनिवार को मौत हो गई। हालांकि अभी मौत के कारण का खुलासा नहीं हुआ है,

an adult crocodile

Then the death of an adult crocodile

जांजगीर-चांपा. कोटमीसोनार स्थित क्रोकोडायल पार्क में संरक्षित एक व्यस्क मगरमच्छ की शनिवार को मौत हो गई। हालांकि अभी मौत के कारण का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन पार्क में संरक्षित मगरमच्छों की लगातार मौत से विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।

जानकारी के अनुसार, हरदी-जर्वे क्षेत्र से एक व्यस्क मगरमच्छ को कुछ दिनों पहले ही कोटमीसोनार स्थित क्रोकोडायल पार्क में संरक्षित किया गया था। शुक्रवार की सुबह उस मगरमच्छ को मुडा तालाब के किनारे मृत अवस्था में पाया गया। पार्क के कर्मचारियों ने इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दी। बताया जा रहा है कि मगरमच्छ का पीएम करने पशु चिकित्सक वहां पहुंच गए हैं। इधर, ग्रामीणों का आरोप है कि पार्क प्रभारी व वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से यहां संरक्षित मगरमच्छों की जान जा रही है। फिलहाल, मगरमच्छ की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो