scriptKachhari Chowk became the venue of the demonstration, the city echoed | प्रदर्शन स्थल बना कचहरी चौक, एक साथ तीन-तीन प्रदर्शन कारियों से गूंजा शहर | Patrika News

प्रदर्शन स्थल बना कचहरी चौक, एक साथ तीन-तीन प्रदर्शन कारियों से गूंजा शहर

locationजांजगीर चंपाPublished: Feb 09, 2023 10:00:12 pm

जांजगीर जिला मुख्यालय का कचहरी चौक प्रदर्शन कारियों के लिए सुरक्षित कर दिया गया है। जैसे ही चुनावी वर्ष करीब आते जा रहा है वैसे वैसे विभिन्न संगठन के लोगों द्वारा आए दिन धरना प्रदर्शन करने इस ठिकाने को उचित मान रहे हैं।

प्रदर्शन स्थल बना कचहरी चौक, एक साथ तीन-तीन प्रदर्शन कारियों से गूंजा शहर
dharna me shamil mahilaye
एक ओर राजनैतिक पार्टियों के द्वारा आए दिन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि चुनाव जैसे जैसे करीब आते जा रहा है वैसे वैसे ही प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ती जा रही है। हालात यहां तक बन रहे हैं कि तीन-तीन ठिकानों में बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को एक साथ तीन तीन संगठनों ने कचहरी चौक के सामने बैठकर जमकर नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन किया। जिसमें सहायक शिक्षक फेडरेशन, आंगनबाड़ी संघ व उचित मूल्य के दुकान संचालकों ने प्रदर्शन किया।
०१
सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के द्वारा प्रांतीय निर्णय के परिपेक्ष्य में गुरुवार से प्रदेश के समस्त विकासखंड मुख्यालय में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। हैं। गुरुवार को जिले के समस्त शिक्षक कचहरी चौक जांजगीर के पास अपनी एक सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार को जगाने के लिए सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। आंदोलन को समर्थन देने कर्मचारी अधिकारी संगठन जिला संयोजक विश्वनाथ सिंह परिहार, तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अर्जुन क्षत्रिय राज्य कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष अरुण तिवारी उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष रवीन्द्र राठौर प्रांतीय प्रवक्ता उमा पांडे प्रांतीय मीडिया प्रभारी दिलीप लहरे जिला सचिव दिनेश तिवारी व जिला प्रवक्ता देवेन्द्र तिवारी ने बताया कि इस संगठन के द्वारा विगत 2018 से सतत रूप से अपनी जायज मांगों के लिए लागातर हड़ताल धरना.-प्रदर्शन किया जाता रहा है। पूर्व में इस संगठन के द्वारा पिछले वर्ष भीषण आंदोलन किया गया। जिसके फलस्वरूप प्रदेश में 30 हजार प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक व उच्च वर्ग शिक्षकों के पदों पर पदोन्नति देने पर सरकार विवश हुई वही पेंशन की घोषणा की गई। परंतु संघ की जो मूल मांग श्वेतन विसंगति को दूर करने की मांग थी। उसे पूरा करने के लिए सरकार ने पिछले वर्ष एक कमेटी का गठन किया था। उस कमेटी को 90 दिनों में अपना निर्णय देना था किंतु आज एक वर्ष ब्यतीत हो जाने के पश्चात भी कमेटी ने कोई भी निर्णय अभी तक सार्वजनिक नहीं किया। जिस से इस संगठन में रोष ब्याप्त है। मौके पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष विवेक कुमार राठौर, हरीश कुमार गोपाल, जिला सचिव दिनेश तिवारी जिला कोषाध्यक्ष दिलीप भारती जी ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव जय प्रकाश कश्यप। प्रमित सिंह सहित जिला पदाधिकारीएब्लॉक पदाधिकारी आदि उपस्थित रहें।
--------
बाक्स ०२
उचित मूल्य की दुकान संचालक भी बैठे धरने पर
जांजगीर-चांपा। शासकीय उचित मूल्य की दुकान विके्रताओं ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है। कर्मचारियों ने कचहरी चौक में पंडाल लगाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांगों में राशन विक्रेताओं को ३०हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाए। बिना पूर्व सूचना के भौतिक सत्यापन सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्ह कटौती किया जाना न्याय संगत नहीं है। जिस पर विचार किया जाए। इसी तरह कांटा कनेक्टिविटी पूर्णत: बंदर हो और ई पॉस मशीन से सर्वर बंद होने से हितग्राहियों व विक्रेताओं के बीच विवाद की स्थिति निर्मित होती है। यह समस्या लगातार आ रही है। इस पर विचार किया जाए। चौथी मांगों में कमीशन की राशि को लेकर है। उनका कहना है कि प्रदेश के सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों की मार्जीन कमीशन राशि वित्तीय पोषण की राशि की में ७० रुपए बढ़ाकर ९० रुवए प्रति क्ंिवटल की जाए। इसी तहर कमीशन की राशि में सीधे विक्रेता संचालक के खाते में प्रदान किया जाए। वहीं खादान्न में तीन प्रतिशत सुखद भंडारण किया जाए। इन सभी मांगों को लेकर उचित मूल्य के दुकान संचालकों ने सरकार के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
------------
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.