खोखसा ओवरब्रिज: ट्रायल के लिए खोला बेरिकेड्स तो धड़ाधड़ आवागमन ही हो गया शुरु
जांजगीर चंपाPublished: Jun 24, 2023 09:04:02 pm
खोखसा ओवरब्रिज के खुलने का इंतजार किस कदर हो रहा है इसका नजारा शनिवार को देखने को मिला। जब सुबह के वक्त साफ-सफाई के लिए ओवरब्रिज के बेरिकेड्स को खोला गया तो चंद मिनटों में यहां से वाहनों का काफिला ही गुजरना शुरु हो गया। चंद मिनटों में दर्जनों दोपहिया और चारपहिया वाहन दोनों ओर से आना-जाना करने लगे। ओवरब्रिज में वाहनों की आवाजाही को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे आवागमन के लिए खोखसा ओवरब्रिज को खोल ही दिया गया है।


खोखसा ओवरब्रिज: ट्रायल के लिए खोला बेरिकेड्स तो धड़ाधड़ आवागमन ही हो गया शुरु
जांजगीर-चांपा. दस साल के लंबे इंतजार के बाद खोखसा ओवरब्रिज से होकर आवागमन करने वालों के चेहरे में खुशी स्पष्ट नजर आ रही थी। हालांकि कुछ घंटे बाद आवागमन रोक दिया गया और फिर से बेरिकेडिस लगा दिए गए। जिससे कई लोगों को ब्रिज के ऊपर से ही लौटना पड़ा। उल्लेखनीय है कि खोखसा ओवरब्रिज अब आवागमन के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है। रेलवे के द्वारा अपने हिस्से का काम शुक्रवार तक पूर्ण कर लिया गया। वहीं पीडब्लयूडी सेतु के द्वारा काम तो ढाई-तीन साल पहले से पूर्ण किया जा चुका था पर ब्रिज के ऊपर बनाई गई डामर की सड़क कई जगहों से अब उखड़ गई है। ऐसे में यहां फिर से डामर की परत चढ़ाई जाएगी। जिसके चलते सड़क में जमे धूल-धक्कड़ को साफ कराया जा रहा है। इसके तुरंत बार डामर की परत चढ़ाई जाएगी। जिसके बाद आवागमन के लिए ओवरब्रिज पूरी तरह से तैयार हो जाएगा और सब कुछ सही रहा तो इसी माह के अंत तक आवागमन भी यहां से शुरु हो जाएगा।
आवागमन के लिए ओवरब्रिज पूरी तरह तैयार...
हालांकि ओवरब्रिज को लोगों के लिए कब से खोला जाएगा, इस संबंध में अभी अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं क्योंंकि इस बात की चर्चा है कि पुल का विधिवत उद्घाटन कराकर ही इसे आमजन के हवाले किया जाएगा। अगर ऐसा हुआ तभी तो खोखसा ओवरब्रिज से आने-जाने के लिए लोगों को कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है, नहीं तो रेलवे और पीडब्ल्यूडी सेतु विभाग की माने तो डामरीकरण और लाइटिंग का काम ही बाकी है। मौसम सही रहा तो यह काम हफ्ते दिन में नहीं लगेंगे। इसके बाद पुल को आवाजाही के लिए खोला जा सकता है।
दस साल का इंतजार तो भी ब्रिज से गुजरते वक्त दिख रही खुशी...
जांजगीर और चांपा के बीच खोखसा फाटक पर इस ब्रिज को बनते दस साल का समय लग गया। फाटक में लंबे जाम में फंसने वालों को इसी का इंतजार था कि अब यह ओवरब्रिज पूरा हो और इसमें से होकर गुजरने का मौका मिला लेकिन इसके लिए लोगों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ा। इधर शनिवार को जब ओवरब्रिज से होकर लोगों को गुजरने का मौका मिला तो कई लोगों के चेहरे में खुशी स्पष्ट देखने को मिली। कई लोगों ने बकायदा ब्रिज के ऊपर रुककर सेल्फी भी ली। ओवरब्रिज के ऊपर से आना-जाना शुरु होता देख यहां पर गाडिय़ों की कतार लग गई। सभी ओवरब्रिज से होकर भी गुजरने लगे। हालांकि इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को हुई तो बेरिकट्स को फिर से लगवाकर आवागमन रोक दिया गया। जिससे वापस लौटने में लोगों में मायूस भी दिखे।
ओवरब्रिज की जो सड़क बनी है वह पुरानी हो चुकी है इसीलिए डामरीकरण किया जाना है। इसके लिए साफ-सफाई कराई जा रही है। इसके चलते बेरिकेट्स को खोला गया होगा और लोगों ने आवागमन शुरु कर दिया होगा पर आवागमन के लिए खोखसा ओवरब्रिज को अभी नहीं खोला गया है। अब चंद दिन का काम शेष है, माह के अंत तक ओवरब्रिज पूरी तरह से तैयार होगा पर आवागमन के लिए कब से खुलेगा, अभी कुछ नहीं बोल पाएंगे।
आरके वर्मा, एसडीओ, पीडब्लयूडी सेतु