अपने गैरेज में ही किशोर ने लगाई फांसी
जांजगीर चंपाPublished: Oct 27, 2022 09:27:18 pm
केरा रोड जांजगीर में एक मोटर गैरेज में एक किशोर ने गुरुवार की दोपहर पलक झपकते फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी की वजह घरेलू विवाद बताया जा रहा है।


sp office
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। पुलिस के अनुसार पुरानी बस्ती निवासी भुरू सारथी का परिवार शांति नगर में रहता था। भुरू सारथी का १५ साल का बेटा पिंकू सारथी (१५) केरा रोड बस स्टैंड के सामने टायर पंक्चर की दुकान संचालित करता था। गुरुवार की सुबह ९ बजे वह घर में नाश्ता कर अपने टायर पंक्चर की दुकान में आ गया। दोपहर दो बजे जब उसकी दुकान बंद होते देखा तो पड़ोस के व्यवसायी हैरत में पड़ गए और दुकान को झांककर देखा तो पिंकू ने अपनी दुकान को बंदकर अंदर में एक कपड़े में फांसी पर झूल रहा था। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम पहुंची और पहले तो सड़क किनारे से भीड़ को हटाया। क्योंकि भीड़ की वजह से केरा रोड का मुख्य मार्ग जाम की स्थिति में थी। जिसकी वजह से पुलिस को भीड़ को तीतर बीतर करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। पुलिस ने तकरीबन एक घंटे तक मर्ग जांच करते हुए पंचनामा कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
घरेलू विवाद बताया जा रहा कारण
पुलिसिया पूछताछ के दौरान यह बात निकलकर आई कि भुरू सारथी का अपने बेटे पिंकू से घरेलू विवाद था। विवाद के चलते वह अपने घर के बजाए दुकान में ही रहता था। बुधवार की रात को भी वह अपनी दुकान में सो गया था। सुबह घर में नाश्ता करने के बजाए वह बस स्टैंड स्थित यादव होटल में नाश्ता करने गया था। इसके बाद वह फिर दुकान के अंदर आया था। बताया जा रहा है कि भुरू ने पिंकू को डांटा था जिसके चलते वह क्षुब्ध था।
------------------