जांजगीर चंपा

क्रीड़ा भारती द्वारा खो-खो और बैडमिंटन के खेलों का किया गया आयोजन, खेल सप्ताह में खिलाड़ी कर रहे बेहतर प्रदर्शन

जिससे जिले के सभी ब्लाक मुख्यालयों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके

जांजगीर चंपाSep 04, 2018 / 08:08 pm

Shiv Singh

जिससे जिले के सभी ब्लाक मुख्यालयों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके

जांजगीर-चांपा. राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल सप्ताह के तहत क्रीड़ा भारती द्वारा जिले में विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन जिले के विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है, जिससे जिले के सभी ब्लाक मुख्यालयों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके। इसी कड़ी में क्रीड़ा भारती द्वारा हसदेव क्लब जांजगीर में बैडमिंटन प्रतियोगिता तथा खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर पिहरीद मालखरौदा में किया गया।

छत्तीसगढ़ के प्रांत मंत्री सुमित उपाध्याय के मार्गदर्शन अनुसार क्रीड़ा भारती जांजगीर-चांपा द्वारा हसदेव क्लब जांजगीर में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष गोपेश्वर कहरा व जिला उपाध्यक्ष भुवन श्रीवास के मार्गदर्शन में खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर पिहरीद मालखरौदा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य जिला पंचायत टेकचंद चंद्रा थे।
Read more- Corruption : हाउसिंग बोर्ड में जमीन फर्जीवाड़े की शिकायत पहुंची अध्यक्ष तक

विशिष्ट अतिथि अनिल चंद्रा, सरवन चंद्रा, अशोक डहरिया, आरके कुर्रे प्राचार्य मयाराम चंद्रा व लक्ष्मण चंद्रा थे। खो-खो प्रतियोगिता के बालक वर्ग में वीरभांठा की टीम प्रथम व चिखली द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में पीहरीद प्रथम व बड़े रवेली द्वितीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में मालखरौदा प्रथम व पीहरीद द्वितीय स्थान पर रहा।
कार्यक्रम का संचालन बलिराम लहमोर व आभार प्रदर्शन भुवन श्रीवास ने किया। कार्यक्रम को संपन्न कराने में शोभाराम, राजेश जाटवर, पप्पू कुमार, लालू कुमार, रवि साहू, वरुण खुंटे, राकेश गढ़वाल, राजीव ठाकुर, सतीश शर्मा, अजीत गढ़वाल, योगेश चौरसिया, हेमंत पैगवार का योगदान रहा। इसी तरह हसदेव क्लब जांजगीर में बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालिका अंडर 14 वर्ष में प्रथम मानसी अग्रवाल, द्वितीय माही अग्रवाल व तीसरे स्थान पर मोनिका सिंह रही।
बालक अंडर 14 वर्ष में प्रथम शिवांश अग्रवाल, द्वितीय आर्यन पांडेय व तीसरा मयंक श्रीवास रहे। बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालिका अंडर 19 वर्ष में प्रथम आयुषी सिंह, द्वितीय कुमकुम राठौर व तीसरा स्थान अल्फा लकड़ा को मिला। बालक अंडर 19 वर्ष में प्रथम आकश राव, द्वितीय दिव्य गट्टानी व तीसरा अभिषेक जायसवाल रहे। मैच के रेफरी तपन अग्रवाल, टीम मैनेजमेंट मनोज अग्रवाल ने किया। मैच ऑर्गेनाइजर बृजेश अग्रवाल, अजय गट्टानी, शेखर साहू, हिमांशु अग्रवाल, मनोज पांडेय रहे। आयोजनों को लेकर उपाध्यक्ष गोपेश्वर कहरा, अजय केशरवानी, राकेश गढ़वाल, राजीव ठाकुर, सतीश शर्मा, अजीत गढ़वाल योगेश चौरसिया, हेमंत पैगवार का योगदान रहा।

Home / Janjgir Champa / क्रीड़ा भारती द्वारा खो-खो और बैडमिंटन के खेलों का किया गया आयोजन, खेल सप्ताह में खिलाड़ी कर रहे बेहतर प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.