scriptबाइक सवार युवक गिरा सड़क पर, मदद के लिए लगाई गुहार, तो हितैषी बनकर आया युवक ने ये किया, गिरफ्तार | Loot Case : Accused of robbery, arrested | Patrika News

बाइक सवार युवक गिरा सड़क पर, मदद के लिए लगाई गुहार, तो हितैषी बनकर आया युवक ने ये किया, गिरफ्तार

locationजांजगीर चंपाPublished: Jul 28, 2019 06:56:44 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

Loot Case : मदद करने के बहाने पहुंचा युवक सड़क पर गिरे बाइक चालक की मदद करने की बजाए बाइक को लूट कर फरार हो गया।

बाइक सवार युवक गिरा सड़क पर, मदद के लिए लगाई गुहार, तो हितैषी बनकर आया युवक ने ये किया, गिरफ्तार

बाइक सवार युवक गिरा सड़क पर, मदद के लिए लगाई गुहार, तो हितैषी बनकर आया युवक ने ये किया, गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा. कीचड़ में फंसकर शनिवार की शाम 7.30 बजे एक युवक सड़क पर गिर पड़ा। हितैषी बनकर आया युवक मदद करने की बजाय उसकी बाइक को लूट (Loot) कर ले गया। घटना बस स्टैंड चांपा के पास की है।
पुलिस के अनुसार जगदल्ला निवासी छत्तूराम बंजारे पिता प्रेम लाल बंजारे शनिवार की शाम बस स्टैंड की ओर जा रहा था। तभी बाइक का पहिया कीचड़ में फंस जाने की वजह से वह सड़क पर गिर गया। उसने सामने से आ रहे एक युवक से मदद मांगी। सामने वाला व्यक्ति हितैषी बनकर आया जरूर पर मदद के बहाने उसके बाइक को लूट (Loot) कर रफू चक्कर हो गया।
यह भी पढ़ें
दामाद ने साथी के साथ रिटायर्ड आर्मी कैप्टन व उनकी पत्नी की कर दी थी हत्या, पत्नी को भी मारने का था प्लान

छत्तूराम ने तत्काल मामले की रिपोर्ट चांपा थाने में दर्ज कराई। घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस हरकत में आई और आरोपी का हुलिया देखकर उसकी तलाश में जुट गई। घटना के दो घंटे बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति संदिग्ध रूप से स्टेशन के सामने घूम रहा है।
पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी की मोटरसाइकिल लिए उक्त व्यक्ति को ढूंढ़ निकाला। आरोपी पुटेकेला नगरदा निवासी उमेश कुमार कंवर (22) को चोरी की बाइक के साथ पकड़ लिया।

Loot Case से जुड़ी खबरें यहां पढि़ए …

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर या ताजातरीन खबरों, Live अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो