scriptमाँ- बाप ने छोड़ दी थी आस, 6 साल बाद पाकिस्तान की जेल रिहा होकर अपने घर छत्तीसगढ़ पंहुचा युवक | Man reach home in Chhattisgarh after serving 6 years in Pakistan jail | Patrika News

माँ- बाप ने छोड़ दी थी आस, 6 साल बाद पाकिस्तान की जेल रिहा होकर अपने घर छत्तीसगढ़ पंहुचा युवक

locationजांजगीर चंपाPublished: Nov 16, 2020 06:40:26 pm

Submitted by:

CG Desk

– छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के मालखरौदा ब्लॉक के पिहरीद गांव का घनश्याम जाटवर पाकिस्तान (Pakistan jail) की जेल से 6 साल बाद रिहा हुआ है। घनश्याम जाटवर को प्रशासन ने उसके परिवार को सौंप दिया है। 6 साल पहले जम्मू कश्मीर से युवक लापता हो गया था।

6 साल बाद पाकिस्तान की जेल रिहा होकर अपने घर छत्तीसगढ़ पंहुचा युवक

माँ- बाप ने छोड़ दी थी आस, 6 साल बाद पाकिस्तान की जेल रिहा होकर अपने घर छत्तीसगढ़ पंहुचा युवक

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के एक युवक ने सत्य साबित किया है। दरसल छत्तीसगढ़ का एक युवक पाकिस्तान की जेल (Pakistan jail) से 6 साल बाद रिहा होकर सकुशल अपने घर पहुंच गया है। जांजगीर जिला प्रशासन की टीम घनश्याम जाटवर को लेकर पिहरिद पहुंची है। प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक रोजी-रोजगार के लिए परिवार के साथ जम्मू कश्मीर गया था, लेकिन घनश्याम जाटवर की मानसिक स्थिति सही नहीं थी, जिसकी वजह से वह भारत की सीमा को पार कर पाकिस्तान पहुंच गया था। तब से वह पाकिस्तान की जेल में कैद था। युवक जांजगीर जिला अंतर्गत मालखरौदा ब्लॉक के पिहरीद गांव का रहने वाला है।
माँ- बाप ने छोड़ दी थी आस, 6 साल बाद पाकिस्तान की जेल रिहा होकर अपने घर छत्तीसगढ़ पंहुचा युवक
युवक के पिता सम्मेलाल जाटवर से मिली जानकारी के अनुसार वह 2014 में परिवार समेत जम्मू-कश्मीर गए थे। जहां नवा शहर के ईंट भट्ठे में काम करते थे। यहां से 19 साल का बेटा घनश्याम जाटवर, जिसकी मानसिक स्थिति सही नहीं थी वह 14 अप्रैल 2014 को कहीं लापता हो गया था। काफी तलाशने के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चला। इसके बाद युवक का परिवार वापस अपने गांव आ गया।
विदेश मंत्रालय से रिहाई की लगाई थी गुहार
इसके बाद परिवार को जानकारी मिली की, घनश्याम जाटवर भारत की सीमा को पार कर पीओके पहुंच गया है। युवक को पाकिस्तानी सीमा में पकड़ा गया था। युवक के पाकिस्तान बॉर्डर पार करने की जानकारी मिलने पर उसके घरवालों ने विदेश मंत्रालय से संपर्क कर घनश्यम के रिहाई की गुहार लगाई थी।
माँ- बाप ने छोड़ दी थी आस, 6 साल बाद पाकिस्तान की जेल रिहा होकर अपने घर छत्तीसगढ़ पंहुचा युवक
परिजनों में खुशी का माहौल
बता दें कि तत्कालीन सांसद कमला पाटले ने उस समय के विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को चिट्ठी लिखकर परिजन की फरियाद से अवगत कराया था। 6 साल बाद युवक की रिहाई हुई है। अब वह अपने घर पिहरीद पहुंच चुका है। घनश्याम जाटवर के लौटने पर उसके परिजनों और पिहरीद के लोगों में खुशी का माहौल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो