scriptयदि आप भी ठंडे पेय पदार्थ के हैं शौकीन, तो जरा बचके, कहीं स्वास्थ्य पर न पड़ जाए उल्टा असर… | Messing with health | Patrika News

यदि आप भी ठंडे पेय पदार्थ के हैं शौकीन, तो जरा बचके, कहीं स्वास्थ्य पर न पड़ जाए उल्टा असर…

locationजांजगीर चंपाPublished: May 17, 2019 05:53:14 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

शहर व गांवों में सड़क किनारे संचालित हो रहे इन जूस दुकानों के खिलाफ खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे उनके हौसले बुलंद हैं।

यदि आप भी ठंडे पेय पदार्थ के हैं शौकीन, तो जरा बचके, कहीं स्वास्थ्य पर न पड़ जाए उल्टा असर...

यदि आप भी ठंडे पेय पदार्थ के हैं शौकीन, तो जरा बचके, कहीं स्वास्थ्य पर न पड़ जाए उल्टा असर…

जांजगीर-चांपा। इन दिनों जूस विक्रेताओं द्वारा खुलेआम केमिकलयुक्त जूस पिलाकर आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। गर्मी के मौसम में गला तर करने राहगीर ऐसे दुकानों में जूस पी रहे हैं। खासकर ग्रामीण अंचलों से पहुंचने वाले लोग ऐसे दुकानों में जूस पीते ज्यादा नजर आते हैं। ऐसे भोलेभाले लोगों को क्या मालूम कि जूस विक्रेता दुकान के बाहर तामझाम कर उन्हें केमिकलयुक्त जूस पिला रहा है। शहर व गांवों में सड़क किनारे संचालित हो रहे इन जूस दुकानों के खिलाफ खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे उनके हौसले बुलंद हैं।
यह भी पढ़ें
Breaking : पढि़ए क्या हुआ जब शादी समारोह के बाद आधी रात घर लौट रहे बाइक सवार युवक हाथी से टकराए

शहर में करीब दर्जनभर जूस दुकान संचालित हो रहा है। इसके अलावा बड़े सक्ती, अकलतरा, चांपा शिवरीनारायण में जूस सेंटर खुले हुए है। जहां इन दुकानों में आम, मौसम्बी, संतरा, अनानास, अनार आदि का जूस बनाकर पिलाया जाता है। जूस दुकान संचालक मिलावटखोरी कर केमिकलयुक्त जूस पिलाकर लोगों के सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। यहां पर सवाल यह उठता है कि बाजार में आम 60 से 100 रुपए प्रति किलो बिक रहा है तो जूस दुकान संचालक किस हिसाब से मैंगो जूस को 10 से 15 रुपए प्रति गिलास में बेच रहे हैं। जबकि एक किलो आम में लगभग 250 से 300 एमएल जूस निकलता है वहीं एक गिलास में 250 एमएल जूस आता है जिसे करीब 15 रुपए में बेचा जा रहा है। इसी तरह बाजार में अंगूर 120, मौसम्बी 60, संतरा 60 से 70 रुपए, अनानास 80 से 100, अनार 160 रुपए एवं सेब 200 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। वहीं जूस कार्नरों में मौसम्बी का जूस 25 रुपए गिलास, संतरा 25 रुपए, अनानास 30 रुपए, अनार 50 रुपए एवं सेब का जूस 50 रुपए गिलास में बेचा जा रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुकानदार किस तरह से मिलावटखोरी कर आम लोगों के सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
– शहर के कई गन्ना जूस सेंटर में जाकर गन्ना रस का सेंपल लिए हैं। जल्द ही जूस का भी सेंपल लिया जाएगा। इसके अलावा जहां कमी पाया जाएगा वहां व्यवस्था सुधारने कहा जाएगा- डीके देवंागन, खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो