विधायक प्रतिनिधि पर दुष्कर्म का आरोपी, आरोपी फरार
डभरा थाना क्षेत्र की एक महिला ने चंद्रपुर के विधायक प्रतिनिधि व सरपंच प्रतिनिधि पर बुधवार की शाम को दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें महिला का कहना है कि विधायक प्रतिनिधि उसका लगातार दैहिक शोषण करता रहा। जब उससे शादी की बात कही तो वह मुकर गया और लापता हो गया। मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
जांजगीर चंपा
Published: April 21, 2022 09:11:12 pm
डभरा थाना क्षेत्र की एक महिला ने चंद्रपुर के विधायक प्रतिनिधि व सरपंच प्रतिनिधि पर बुधवार की शाम को दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें महिला का कहना है कि विधायक प्रतिनिधि उसका लगातार दैहिक शोषण करता रहा। जब उससे शादी की बात कही तो वह मुकर गया और लापता हो गया। मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि एक शादीशुदा महिला के साथ चंद्रपुर के विधायक प्रतिनिधि व सरपंच प्रतिनिधि ताराचंद साहू शादीशुदा होने के बाद भी एक महिला से अंतरंग दोस्ती थी। दोस्ती के बाद दोनों का संबंध लगातार बनते आ रहा था। जिस महिला से दोस्ती थी वह भी विवाहित थी। विवाहित होने के बाद भी दोनों का प्रेम प्रसंग चलता रहा। बाद में महिला के पति को इस बात की जानकारी हुई। तब उसका पति अपनी पत्नी से तौबा करने लगी। तब महिला को उसकी दुनिया उजड़ती नजर आई। महिला ने ताराचंद साहू से संपर्क की और उससे चाहती थी कि वह उससे शादी करे, लेकिन ताराचंद साहू भी उससे दूरी बनाने लगा। जिससे महिला क्षुब्ध हो गई और मामले की रिपोर्ट २० अप्रैल की शाम को डभरा थाने में लिखाई है। पुलिस ने आरोपी ताराचंद के खिलाफ धारा ३७६, ५०६ के तहत जुर्म दर्ज किया है। मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी फरारी काट रहा है।
क्षेत्र में चर्चा जोरों पर
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी एक विधायक प्रतिनिधि के खिलाफ भी पहले रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस मामले में भी विधायक के लोग सुर्खियों में आए थे। अब बुधवार को एक और दुष्कर्म की रिपोर्ट होने के बाद विधायक के करीबी सुर्खियों में आ गए है। सोशल मीडिया में भी उनकी जमकर रिककिरी हो रही है।

girft me aropi
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
