scriptमोदी की सभा तीन बजे, लेकिन सुबह 10 से ही सीट पाने की होड़ में लोग पहुंचने लगे पंडाल | Modi's meeting at three o'clock, but people started reaching | Patrika News

मोदी की सभा तीन बजे, लेकिन सुबह 10 से ही सीट पाने की होड़ में लोग पहुंचने लगे पंडाल

locationजांजगीर चंपाPublished: Sep 22, 2018 01:14:45 pm

Submitted by:

Shiv Singh

ट्रैक्टर पिकअप में बैठकर पहुंच चुके

ट्रैक्टर पिकअप में बैठकर पहुंच चुके

ट्रैक्टर पिकअप में बैठकर पहुंच चुके

जांजगीर-चांपा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए सुबह से ही पंडाल में भीड़ उमड़ पड़ी है। दूर दराज से लोग सुबह से ही ट्रैक्टर पिकअप में बैठकर पहुंच चुके हैं। पांच में से एक पंडाल सुबह १२ बजे के पहले भीड़ उमड़ पड़ी थी। एक पंडाल में तकरीबन २० हजार की भीड़ पहुंच चुकी थी। भीड़ से निपटने के लिए पुलिस ने पंडाल में चाक चौबंद व्यवस्था कर ली है। इससे पहले शहर के प्रत्येक चौराहों में सैकड़ो बेरिकेट्स लगा दिए गए हैं।
Read more : भू विस्थापित हुए मुखर, सीएम व केन्द्रीय मंत्री की अटल विकास यात्रा का करेंगे बहिष्कार

इसके अलावा शहर के बाहर ग्रामीण अंचल जैसे अकलतरा, सक्ती, बाराद्वार, पामगढ़ समेत सभी इलाकों में बेरिकेट्स लगाए गए थे। क्योंकि कांग्रेसी प्रदर्शन करने वाले थे। सुबह से ही पुलिस की वाहने शहर में गश्त कर रही थी। पंडाल की सुरक्षा व्यवस्था के डीआईजी अजय यादव, जिले की एसपी नीतु कमल पंडाल में बैठी थी। इसके अलावा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पार्किंग में एसडीओपी स्तर के अधिकारी मौके पर मौजूद थे। वाहनों को एकत्रित करने के लिए १६ पार्किंग स्थल बनाए गए थे। सुरक्षा के एहतियात उनके कपड़े सहित सारे बैग तलाशे जा रहे थे।
पंडाल में तकरीबन एक लाख लोगों की बैठक बनाई गई है। प्रधानमंत्री को ३ बजे पंडाल में पहुंचना था, लेकिन दूर दराज के लोग सुबह १० बजे से ही पंडाल में पहुंच चुके थे। क्योंकि पहले आओ और पहले सीट पाओ के तर्ज पर लोग पहले पहुंचकर अपनी सीट सुरक्षित कर रहे थे।
—————

शहर के सारे होटल लॉज धर्मशाला बुक
शहर सहित आसपास के सारे के सारे होटल, लॉज रेस्टहाउस बुक कर दिए गए हैं। इनमें प्रदेश भर के वीआईपी को ठहराया गया है। इसके अलावा आसपास के पॉवर प्लांट के रेस्टहाउस में को भी बुक कर वीआईपी के ठहरने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पंडाल में काम कर रहे चंडीगढ़, जयपुर व दिल्ली के कारीगरों के लिए धर्मशाला व स्कूल कालेज की बिल्डिंग को बुक किया गया है और उन्हें ठहराया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो