scriptएक साथ एक संगठन में पिरोने के लिए पिछड़ा वर्ग ने निकाली मोटरसाइकिल रैली | Motorcycle rally | Patrika News

एक साथ एक संगठन में पिरोने के लिए पिछड़ा वर्ग ने निकाली मोटरसाइकिल रैली

locationजांजगीर चंपाPublished: Nov 14, 2017 04:56:44 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

– हमारा वास्तविक अधिकार क्या है, इसके बारे में जन-जन तक संगठन के माध्यम से बात पहुंचाने का भी उठाया गया बीड़ा

एक साथ एक संगठन में पिरोने के लिए पिछड़ा वर्ग ने निकाली मोटरसाइकिल रैली
पामगढ़. कचंदा पिछडा वर्ग विकास संगठन छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में आज विशाल मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। इसमें प्रारंभ कुटीघाट, रामजानकी मंदिर, हनुमान धारा लीलागर नदी के तट से होते हुए मुलमुला भैंसो, पामगढ़, मेहंदी, धरदेइ, लोहरसी शिवरीनारायण, खरौद में मोटरसाइकिल रैली समापन वह आम सभा संबोधित कर इस संगठन का महत्वपूर्ण पिछड़ा वर्ग को एक साथ, एक संगठन में पिरोने के लिए यह मोटरसाइकिल रैली का आगाज किया गया।
इस आवाज को प्रदेश तक वह दिल्ली तक जानी चाहिए यह संगठन का मेन उद्देश्य है और एक बात संपूर्ण पिछड़ा वर्ग के सभी जाति समुदाय के लोगों के लिए कि अपनी वास्तविकता अधिकार हमारा क्या है इसके बारे में जन-जन तक इस संगठन के माध्यम से बात पहुंचाने का भी बीड़ा उठाया गया है। संगठन द्वारा साथ ही साथ हमारा अधिकार जो छीन लेते हैं जैसे कि ग्राम में तहसील में जिला में प्रदेश में हर जगह हमारा जो अधिकार है वह अधिकार हमको नहीं मिल पा रहा है। इस अधिकार की लड़ाई के लिए इस संगठन को खड़ा किया गया है।
इस संगठन में लगभग छत्तीसगढ़ के हर ब्लॉक हर जिला में इस का आगाज हो चुका है आज जांजगीर जिला के पामगढ़ ब्लॉक मुख्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पामगढ़ ब्लॉक के 61 ग्राम पंचायत के सभी पिछड़ा वर्ग के भाई बुजुर्ग सभी इस कार्यक्रम को बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
एक साथ एक संगठन में पिरोने के लिए पिछड़ा वर्ग ने निकाली मोटरसाइकिल रैली
इस कार्यक्रम में संरक्षक प्रदेश प्रभारी जिला प्रभारी ब्लॉक प्रभारी प्रमुख रुप से अपने उद्बोधन के माध्यम से हमारी एकता हमारी अखंडता हमारी संगठन की ताकत को पिछड़ा वर्ग को एक सूत्र में पिरोने के लिए यह संगठन तैयार किया गया है। इसका कचंदा पिछड़ा वर्ग विकास संगठन छत्तीसगढ़ के प्रमुख रूप से पधारे हमारे ग्राम के पदाधिकारी व सदस्य प्रदेश अध्यक्ष हेतराम यादव, प्रदेश प्रवक्ता संतोष यादव, उपाध्यक्ष महेश कश्यप सह सचिव पुनि राम पटेल, सचिव अमित यादव, कोषाध्यक्ष बाबूलाल साहू, जिला अध्यक्ष जांजगीर चांपा गजानंद कश्यप, ब्लाक अध्यक्ष पामगढ़ रामकुमार पटेल, उपाध्यक्ष द्वारिका वर्मा अकलतरा अध्यक्ष रामकुमार कश्यप, नवागढ़ अध्यक्ष बलराम धीवर बलौदाबाजार अध्यक्ष प्रहलाद साहू, उपाध्यक्ष गिरीश पटेल संरक्षक नंदकिशोर कश्यप, सनी यादव, संग्राम सिंह यादव, द्वारिका यादव, संतोष पटेल, बृज लाल साहू, भगेला कश्यप केबी नील सिंह यादव, अनिल साहू, लक्ष्मीकांत पटेल, राज कपूर साहू, श्रवण कश्यप, लघु कश्यप, युवा सदस्य लक्ष्मण यादव, लक्ष्मी यादव, कुमार सिंह, राज सिंह, राम सिंह, जय कुमार, फिरतत पटेल राजेंद्र यादव, लक्ष्मी यादव, मनोज यादव, वीरेंद्र श्रीवास, राजकुमार साहू, पूर्व बीडीसी रामानंद पटेल, लाला पटेल, रामेश्वर पटेल, दीना कश्यप, नरेश कश्यप, गनपत कश्यप, सुमन साहू, धर्म केवट, नर्मदा पटेल, टिकेश्वर पटेल, छत राम पटेल, व्यास कश्यप, उदाराम राम साहू, लक्ष्मण यादव समस्त पामगढ़ क्षेत्र के व बाहर से पिछड़ा वर्ग के समस्त साथी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे और अपने पिछड़ा वर्ग होने का दायित्व निभाए, जागो ओबीसी जागो ओबीसी जो पिछडा वर्ग की बात करेगा वो छत्तीसगढ़ में राज करेगा नारे लगाए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो