मृत पशुओं के निस्तारण का नपा के पास नहीं है कोई इंतजाम
मृत पशुओं के निस्तारण के लिए शहर में नपा के पास कोई इंतजाम नहीं है। इससे मृतक संस्कार में पहुंचे लोगों को गंध से खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही आसपास के लोगों का जीना ***** हो गया है। शनिवार को नैला के श्मशान घाट में लगभग १८ से २० गाय शव सड़े-गले हालात में पड़ा हुआ था।
जांजगीर चंपा
Published: April 23, 2022 08:50:25 pm
जिला मुख्यालय में कुल २५ वार्ड है। इसमें से किसी भी वार्ड आज तक नपा द्वारा एक पशुओं के निस्तारण के कोई इंतजाम तक नहीं कर सका। इससे लोगों को गंध के कारण जीना ***** हो गया है। लोग श्मशान अपने मृतक कार्यक्रम के दौरान शव दाह करने जाने में भी हिचक रहे है। कुछ ऐसा ही हालात नैला के श्मशान घाट में देखने को मिला। नैला का कोई पनिका जाति का एक व्यक्ति की शनिवार को मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार करने के लिए नैला स्थित श्मशान घाट उसके परिजन पहुंचे तो वहां की स्थिति देखकर दंग रह गए। श्मशान घाट में ही करीब १८ से २० गाय का शव सड़े-गले हालात में पड़ा हुआ था। पशु के मौत के लोग व नपा की टीम वहां पर रखकर अपने काम से इतिश्री कर ले रहे है। शव दाह करने के लिए जब पनिका परिवार पहुंचे तो वहां खुदाई का काम ले-देकर कर सके। इसके बाद गंध के मारे अन्य परिजन वहां ५ मिनट तक ठहर नहीं सके। बाद में पार्षद को कहने पर जेसीबी का व्यवस्था किया गया। जेसीबी से खुदाई कर परिजन पांच मिनट में सारा काम निपटाकर वहां से चलते बने। यह जिला मुख्यालय के लिए बड़ी दुर्भाग्य की बात है कि आज तक दिनांक तक पशुओं के निस्तारण के लिए कोई इंतजाम नहीं कर सके। इससे मृतक संस्कार में जाने वाले सहित आसपास मोहल्ले के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि इसकी शिकायत मोहल्लेवासी कई बार नपा को कर चुके है, बावजूद जिम्मेदार को इस ओर ध्यान नहीं दे रहे।
लोगों के लिए खतरनाक
मरे हुए पशु से उठने वाली दुर्गध वातावरण को प्रदूषित करती है। वहीं संक्रमण के कारण मृत पशु कई बीमारियों का कारण भी बन सकते हैं। मरे हुए पशु का मांस खाने वाले कुत्तों में कई तरह की बीमारियां घर कर जाती हैं। ऐसा कुत्ता अगर किसी व्यक्ति को काट ले, तो उसे व्यक्ति को कई बीमारियां हो सकती हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, संक्रमित होकर मरे पशु का मांस अगर कु़त्ता खा लेता है तो कुत्ता संक्रमित हो जाएगा। संक्रमण कुत्ते के रक्त से होकर उसके स्लाइवा में जाएगा। ऐसे में कुत्ता किसी व्यक्ति को काटता है, तो व्यक्ति के संक्रमित होने की संभावना काफी बढ़ जाती है।

smshan ghat pahuche parijan
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
