करोड़ों के निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करने वाला कोई नहीं
जांजगीर चंपाPublished: Nov 02, 2023 09:47:47 pm
जिला मुख्यालय जांजगीर में इन दिनों सड़क और नाली निर्माण के करोड़ों का काम चल रहे हैं। लेकिन इसकी मॉनिटरिंग करने वाले कोई नहीं है।


करोड़ों के निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करने वाला कोई नहीं
मॉनिटरिंग के लिए नपा के इंजीनियरों को जिम्मेदारी दी गई है लेकिन उनकी चुनाव ड्यूटी लगा दी गई है। ऐसे में मॉनिटरिंग भगवान भरोसे चल रही है। इसके चलते निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ठेकेदार मनमुताबिक काम कर रहे हैं। इसका उदाहरण भी नेताजी चौक से कचहरी चौक के बीच चल रहे ४९ लाख के नाली निर्माण में देखने को मिल रहा है जहां नाली की ऊंचाई कहीं कम तो कहीं ज्यादा रखकर काम चल रहा है। इसी तरह नाली एक सीध में भी नहीं बन रही है। नाली लहराती हुई नजर आ रही है। इसके लिए बिजली खंभा का हवाला दिया जा रहा है। नियमानुसार काम के दौरान संबंधित इंजीनियर को मौके पर रहकर देख-रेख करनी होती है कि काम मानक पर हो रहा है या नहीं। गुरुवार को दोपहर डेढ़ बजे पत्रिका टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां इंजीनियर मौजूद नहीं थे। उनसे फोन पर चर्चा करने पर इंजीनियर शिवा बर्मन ने बताया कि चुनाव कार्य में भी उनकी ड्यूटी लगी है लेकिन सुबह वे कार्य स्थल से होकर आए हैं। मानक के अनुरुप ही काम हो रहा है।