लर्निंग लाइसेंस बनवाने अब नहीं आना पड़ेगा आरटीओ दफ्तर, जिले में खुलेंगे २४ 'परिवहन सुविधा केंद्रÓ
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेेंस बनवाने के लिए लोगों को अब जिला परिवहन कार्यालय कार्यालय नहीं आना पड़ेगा। क्योंकि जिला परिवहन कार्यालय के अलावा अब जिले में परिवहन सुविधा केंद्र भी खुलेंगे। जहां जाकर भी लोग आसानी से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर लाइसेंस बनवा सकेंगे।
जांजगीर चंपा
Published: April 14, 2022 09:30:55 pm
जांजगीर-चांपा. यह सुविधा दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों के लिए काफी राहत भरी होगी क्योंकि वर्तमान में सभी को लर्निंंग लाइसेंस बनवाने के लिए जिला परिवहन कार्यालय तक आना पड़ता है। ऐसे में लोगों को अपने शहर गांव के आसपास नजदीक में लर्निंग लाइसेंस बनवाने की सुविधा मिल जाएगी। इसके जहां उन्हें लंबी दूरी के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी वहीं आने-जाने मेंं लगने वाला अनावश्यक पैसे भी बचेंगे। केवल लाइसेंस बनाने के लिए शासन द्वारा निर्धारित शुल्क ही देना होगा। जो करीब २०० से २५० रुपए तक ही लगेंगे। इससे दलालों के चक्कर से कुछ हद तक लोगों को निजात मिलेगी। क्योंकि जिला कार्यालय आते ही आवेदकों को दलालनुमा लोग घेर लेते हैं और शुल्क से अलावा बेजा कई गुना फीस वसूल लेते हैं कि बिना चढ़ावा यहां कोई काम नहीं होता। लोग में जल्दी बनवाने के चक्कर में झांसे में फंस जाते हैं। हालांकि इन सुविधा केंद्रों में अभी केवल लर्निंग लाइसेंस ही बनेंगे। लाइट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए जिला परिवहन कार्यालय ही आना होगा।
परिवहन सुविधा केंद्र से एक साथ दोहरा फायदा
परिवहन सुविधा केंद्र से एक साथ दोहरा फायदा होगा। परिवहन सुविधा केंद्र खोलने की पीछे प्रदेश सरकार की मंशा है कि इससे जहां शिक्षित युवाओं को एक तरह से स्वरोजगार मिलेगा तो दूसरी ओर लोगों को अपने आसपास ही तत्काल लर्निंग लाइसेंस बनवाने की सुविधा रहेगी। शिक्षित युवाओं को परिवहन सुविधा केंद्र खोलने की अनुमति शासन के निर्देशों के तहत दी जाएगी।
सुविधा केंद्र खोलने ये नियम करने होंगे पूरे
सुविधा केंद्र खोलने की अनुमति शासन द्वारा सशर्त दी जाएगी। एक लाख रुपए की सिक्योरिटी मनी जमा करनी पड़ेगी। केंद्र के लिए दो कमरे वाली जगह और कम्प्यूटर सेट, प्रिंटर आदि संसाधनों की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। हर साल १० हजार रुपए सालाना शुल्क समेत कुछ अन्य नाम्र्स भी रखे गए हैं जिसे पूरा करने पर सुविधा केंद्र खोलने की अनुमति दे दी जाएगी। यानी ये परिवहन सुविधा केंद्र च्वाइस सेंटरों की तर्ज पर चलेंगे। जहां आवेदकों से निर्धारित शुल्क लेकर उन्हें परिवहन विभाग की सुविधा मिल जाएगी। दफ्तर तक आने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
वर्जन
शासन द्वारा परिवहन सुविधा केंद्र खोलने की योजना शुरु की है। जिले में २४ केंद्र खोलने की अनुमति है जहां
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस समेत विभाग की कुछ अन्य सुविधाएं भी लोगों को इन केंद्रों में मिलेगी। दूरस्थ क्षेत्रों में अगर सुविधा केंद्र खुल जाएंगे तो उन्हें यहां तक आने की आवश्यकता नहीं होगी। सुविधा केंद्र खोलने के लिए शासन ने कई नाम्र्स रखे हैं जिन्हें पूरा करने के बाद केंद्र खोलने की अनुमति मिलेगी।
आनंद शर्मा, डीटीओ जांजगीर-चांपा

लर्निंग लाइसेंस बनवाने अब नहीं आना पड़ेगा आरटीओ दफ्तर, जिले में खुलेंगे २४ 'परिवहन सुविधा केंद्रÓ
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
