अब शनिवार को बिना बस्ते के स्कूल चलेंगे हम....
सरकारी स्कूलों को अब निजी स्कूलों के नक्शे कदम पर चलाने की योजना बनाई जा रही है। शिक्षा विभाग आने वाले शिक्षा सत्र यानी १६ जून से सभी सरकारी स्कूलों में सप्ताह में एक दिन शनिवार को बच्चों को बिना बस्ते के ही स्कूल में प्रवेश देगी।
जांजगीर चंपा
Updated: May 26, 2022 09:34:42 pm
शनिवार को स्कूलों में केवल छात्रों के जनरल नालेज व बौद्धिक विकास पर चर्चाएं कराएंगी। इतना ही नहीं इस दिन छात्रों को जनरल नालेज व योग की क्लास के अलावा हर तरह की गतिविधियों में शामिल कर छात्रों के व्यक्तित्व व बौद्धिक विकास पर ध्यान दिया जाएगा।
प्रदेश के शिक्षा सचिव डॉ. एस भारतीदासन ने इस संबंध में सभी शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आने वाले नए शिक्षा शिक्षा सत्र से यह बदलाव लाना है। छात्र बिना बस्ता के स्कूल जाएंगे। सर्वप्रथम प्रार्थना के समय छात्रों को न्यूज पेपर के पॉजिटिव खबरों को बच्चों से पढऩे कहा जाएगा। बारी-बारी सभी बच्चों को इसके लिए प्रेरित किया जाएगा। ताकि छात्रों का व्यक्तित्व व बौद्धिक विकास हो सके। इतना ही नहीं छात्रों को अपने अपने अभिभावकों से अनमोल वचन लिखाकर लाने भी कहा जाएगा और अनमोल वचन को सभी छात्रों को सुनाना होगा। इसके अलावा महापुरूषों की जीवनी, सहित अन्य सभी तरह के जनरल नालेज का ज्ञान शिक्षकों द्वारा छात्रों को दिया जाएगा।
शाम को होगी योग की क्लास
छात्रों को जनरल नालेज के ज्ञान के बाद योग व्यायाम की क्लास भी इन दिन आयोजिक की जाएगी। ताकि बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हो सके। योग से जुड़े शिक्षकों को भी इसकी बेसिक जानकारी दी जाएगी। ताकि छात्रों को वह सही ढंग से योग करा सके। इतना ही नहीं स्कूलों में शिक्षकों का कैलेंडर भी बनाना होगा। जिसमें सारी जानकारी अपडेट किया जा सके।
सप्ताह के अंत में परीक्षा भी होगी
स्कूली छात्रों को सप्ताह के पांच दिनों की क्लास के बाद सप्ताह के अंत में शनिवार को परीक्षा का आयोजन भी किया जाएगा। परीक्षा ४० मिनट की होगी और ४० अंकों का होगा। परीक्षा में छात्रों के व्यक्तित्व व बौद्धिक विकास का आंकलन भी किया जाएगा। पास हुए छात्रों को पुरस्कार भी दिया जाएगा। जो छात्र कमजोर साबित होगा उसके लिए आने वाले सप्ताह में विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसकी रिपोर्टिंग प्रत्येक डीईओ को शिक्षा सचिव डॉ. एस भारतीदासन को देनी होगी।
वर्जन
शनिवार को स्कूलों में छात्रों को बिना बस्ते के आना होगा। इस दिन जनरल नालेज व बौद्धिक विकास पर चर्चाएं होंगी। इतना ही नहीं इस दिन छात्रों को जनरल नालेज व योग की क्लास के अलावा हर तरह की गतिविधियों में शामिल किया जाएगा। इसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है।
- कुमुदिनी बाघ द्विेदी, डीईओ

school ke bachhe
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
