हे भगवान....पानी टंकी ही सूखा पड़ा तो घरों में कैसे पहुंचेगा पानी!
ग्राम पंचायत जिस जगह पर पानी टंकी लगाने से मना किया गया था उसी जगह पर आंख मूंदकर पानी टंकी तान दी। नतीजा पानी टंकी बनने के छह माह भी लोगों के घरों में लगाए गए नल कनेक्शनों में बूंदभर पानी नहीं पहुंच रहा क्योंकि बोर का पानी ही टंकी पर नहीं चढ़ रहा। ऐसे में लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं।
जांजगीर चंपा
Published: March 31, 2022 10:00:58 pm
जांजगीर/पहरिया. मामला बलौदा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत दहकोनी का है। यहां जल जीवन मिशन के तहत घरों में पानी पहुंचाने के उद्देश्य से २ नग सौलर चलित पानी टंकी लगाई गई है। पानी टंकी लगाने का काम पीएचई ने क्रेडा के माध्यम से कराया है। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर बोर था उक्त स्थान पर पानी टंकी लगाने पंचायत के सरपंच के द्वारा मनाही की गई थी मगर फिर भी क्रेडा के द्वारा उसी स्थान पर टंकी खड़ी कर दी गई क्योंकि वहां पर बोर था लेकिन आखिर वहीं हुआ जिसके चलते मनाही की गई थी। टंकी तो खड़ी हो गई लेकिन बोर का पानी टंकी तक नहीं चढ़ पाया। अब ऐसे में जब टंकी ही नहीं भर पा रही है तो कनेक्शन में आखिर पानी जाएगा कैसे। लोगों के घरों में कनेक्शन तो लगा है कि पानी बूंदभर भी नसीब नहीं हो रहा।
मात्र ६२ लोगों में ही कनेक्शन
जल जीवन मिशन के तहत हर घर में पानी पहुंचाने का उद्देश्य से करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाया जा रहा है लेकिन काम में गुणवत्ता की जमकर अनदेखी की जा रही है। मनमर्जीपूर्वक ठेकेदार काम कर रहे हैं। पाइप लाइन चंद दिनों में लिकेज हो रही है। वहीं गिनती के घरों में कनेक्शन दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत दहकोनी में ही एक टंकी से ३२ तो दूसरे टंकी से ३० घरों में कनेक्शन दिया गया है। जबकि गांव में घरों की संख्या इससे कहीं अधिक है। मगर जिम्मेदारों का कहना है कि ६२ कनेक्शन बांटने ही सेक्शन हुआ था इसीलिए ६२ कनेक्शन ही दिए गए हैं।
कनेक्शन दे दिए पर पानी नहीं आता
गांव के जीवन भोई, राजकुमार भोई, जीवन वैष्णव, रमाशंकर लोहार, जयकुमार बरेठ ने बताया कि घरों में कनेक्शन लगा दिया गया है लेकिन टंकी से पानी सप्लाई ही नहीं हो रही जिससे कनेक्शन लगने के बाद भी पानी बाहर से लाना पड़ता है।
वर्जन
टंकी बनाने पूर्व में ही मना किया गया था, फिर भी वहां भी टंकी बनाई गई है। अब टंकी में बूंदभर पानी नहीं चढ़ रहा। इसीलिए घरों में ही पानी नहीं पहुंच पा रहा है। क्रेडा विभाग को कई बार अगवत करा चुके हैं लेकिन आज तक कोई हल नहीं निकाया गया।
खिलेश्वरी श्रीवास, सरपंच दहकोनी

हे भगवान....पानी टंकी ही सूखा पड़ा तो घरों में कैसे पहुंचेगा पानी!
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
