एसईसीएल में नौकरी लगाने के नाम पर डेढ़ की ठगी, दो गिरफ्तार
एसईसीएल में नौकरी लगाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमें बड़ी लापरवाही यह है कि मेले में अजनबी से एक घंटा के मुलाकात में ही नौकरी लगाने के लिए डेढ़ लाख रुपए दे दिया।
जांजगीर चंपा
Updated: May 04, 2022 09:18:32 pm
मेले में हुई महज कुछ घंटों की मुलाकात के बाद ही झांसा देकर ठगी कर ली। मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार मुंगेली जिला के पथरिया में धरदेही निवासी मनहरण बघेल अपने परिवार के साथ मार्च 2020 में गिरौदपुरी मेला घूमने आया था। उस दौरान वहां उसकी मुलाकात राजेंद्र खांडेकर और नरेंद्र कुमार जांगड़े से हुई। राजेंद्र ने खुद की एसईसीएल के बड़े अधिकारियों तक अपनी पहुंच बताई। इस पर उनके बीच नौकरी को लेकर चर्चा शुरू हो गई। जिस पर राजेंद्र ने कहा कि वह आसानी से वहां नौकरी लगवा सकता है। इस पर मनहरण उसके झांसे में आ गया और अपने साथ ही घर के दो अन्य सदस्यों की भी नौकरी लगवाने की बात कही। राजेंद्र ने उससे हर एक की नौकरी के लिए 60-60 हजार रुपए की मांग की। इस पर मनहरण ने उसे एटीएम से 1.58 लाख रुपए निकालकर दे दिए, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी नौकरी नहीं लगी। प्रार्थी 27 जून 2021 को थाना भटगांव जिला बलोदा बाजार में बिना नम्बरी प्राथमिकी धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर घटना स्थल पामगढ़ क्षेत्र होने से अग्रिम कार्रवाई के लिए थाना पामगढ़ को प्राप्त हुआ था। उक्त मामले में थाना पामगढ़ में धारा 420, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण से संबंधित अपराध सबूत एकत्रित किया गया। आरोपियों द्वारा प्रार्थी के अलावा क्षेत्र के अन्य लोगों से भी नौकरी लगाने के नाम पर रकम लेने की जानकारी प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर आरोपियों के जगह में दबिश देकर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया गया। जिनके बताये अनुसार मामले में प्रयुक्त मोबाइल सिम कार्ड, एटीएम कार्ड पासबुक को जप्त किया गया।
एक साल तक दोनों घुमाते रहे नौकरी के लिए
मनहरण ने अपने रुपए वापस मांगे, लेकिन राजेंद्र और उसका साथी नरेंद्र दोनों पैसा लौटाने में आनाकानी करते रहे। एक साल तक वह पैसा दूंगा कहकर घुमाता रहा। परेशान होकर मनहरण 27 जून 2021 को बलौदाबाजार के भटगांव थाने में शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
---------

police girfat aropi
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
