जांजगीर चंपा

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत

– सामुदायिक नवनिर्मित भवन पर किया जा रहा था पानी का छिड़काव

जांजगीर चंपाNov 15, 2018 / 01:52 pm

Shiv Singh

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत

सक्ती. सक्ती कचहरी चौक से बुधवारी बाजार जाने वाली रोड पर सामुदायिक नवनिर्मित भवन निर्माण का कार्य चल रहा था। मजदूर द्वारा दीवार में पानी छिड़काव का काम किया जा रहा था, इसी दौरान भवन के किनारे से निकलने वाली हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। युवक ग्राम गोरखा पाली का निवासी है। करंट की चपेट में आने के बाद इसे तत्काल स्थानीय लोगों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया गया कि हॉस्पिटल आने से पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें
18 करोड़ की लागत से निर्मित सोंठी हथनेवरा एनीकट टूटा, सिंचाई विभाग के अफसरों में मची खलबली

ठेकेदार द्वारा बताया गया कि सुबह नौ बजे से के आसपास निर्माणाधीन भवन पर पानी का छिड़काव किया जा रहा था। इस दौरान मजदूर द्वारा दीवार पर पानी छिड़काव किया जा रहा था। अचानक मजदूर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई

Home / Janjgir Champa / हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.