scriptचोरी छिपे धान का अवैध परिवहन व भंडारण का चल रहा था बड़ा खेल, टीम ने दी दबिश तो देखकर रह गए सन्न | One thousand quintals of paddy seized | Patrika News

चोरी छिपे धान का अवैध परिवहन व भंडारण का चल रहा था बड़ा खेल, टीम ने दी दबिश तो देखकर रह गए सन्न

locationजांजगीर चंपाPublished: Nov 17, 2019 11:52:04 am

Submitted by:

Vasudev Yadav

Illegal paddy storage: शनिवार को राजस्व, खाद्य, मंडी और सहकारिता विभाग की संयुक्त टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से धान का भंडारण (Illegal paddy storage) और बिना वैध दस्तावेज के धान का परिवहन करने वालों को पकड़ा। इस दौरान करीब एक हजार क्विंटल धान जब्त किया गया।

चोरी छिपे धान का अवैध परिवहन व भंडारण का चल रहा था बड़ा खेल, टीम ने दी दबिश तो देखकर रह गए सन्न

चोरी छिपे धान का अवैध परिवहन व भंडारण का चल रहा था बड़ा खेल, टीम ने दी दबिश तो देखकर रह गए सन्न

जांजगीर-चांपा. शनिवार को जिले में राजस्व, खाद्य, मंडी और सहकारिता विभाग की संयुक्त टीम कार्रवाई करने निकली। इस दौरान बम्हनीडीह ब्लॉक के ग्राम दारंग में फुटकर व्यापारी संतोष गबेल की दुकान से 76 बोरी धान मंडी दस्तावेज के अभाव में जब्त करते हुए मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। इसी तरह खाद्य निरीक्षक, मंडी निरीक्षक एवं अकलतरा थाना स्टाफ ने एक पिकअप वाहन में 51 कट्टा धान का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा। इसी तरह जिलेभर में संयुक्त टीम ने अवैध रूप से भंडारित और बिना वैध दस्तावेज के परिवहन करते हुए 933 क्विंटल धान को जब्त किया।
यह भी पढ़ें
मानिकपुर कोयला खदान विस्तार के लिए पेड़ों की गिनती शुरू, जानें कितने हजार पेड़ों की दी जाएगी बलि


चोरी छिपे धान का अवैध परिवहन व भंडारण का चल रहा था बड़ा खेल, टीम ने दी दबिश तो देखकर रह गए सन्न

धान के अवैध परिवहन व भण्डारण पर नजर रखने निर्देश
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी की समीक्षा को लेकर कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने राजस्व विभाग, सहकारिता, खाद्य और निगरानी दल के सदस्यों की संयुक्त बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि एक दिसंबर से धान खरीदी की जाएगी। केवल पंजीकृत किसानों का ही धान खरीदा जाएगा।

इसके लिए अभी से तैयारी प्रारंभ कर दें। किसान पंजीयन के लिए पटवारियों की सत्यापित सूची से कम्प्यूटर में किए गए एंट्री की जांच की जाए और केवल वास्तविक किसानों से धान खरीदी सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए समिति स्तर पर निगरानी के लिए दल गठित किया गया है।
यह भी पढ़ें

Theft Case

दल में सहकारिता निरीक्षक, खाद्य निरीक्षक सहित पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी तैनात किया गया है। कलेक्टर ने निगरानी दल को निर्देशित किया कि फुटकर व्यापारियों और कोंचियों के पास निधार्रित मात्रा से अधिक धान भण्डारण पाए जाने पर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो