केवल बलौदा पुलिस ने की सट्टे पर कार्रवाई अन्य थानेदार मौन
जिले में सट्टे का कारोबार सिर चढ़कर बोल रहा है। कोई सट्टे में मोटी रकम दांव लगाकर कंगाल बन रहे हैं तो कई मालामाल बने बैठे हैं। लेकिन पुलिस सटोरियों तक नहीं पहुंच पा रही है। आईपीएल के तकरीबन ३० मैच हो चुके लेकिन केवल बलौदा पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाई की है। शेष थानों की पुलिस चुप्पी साधे बैठी है। क्योंकि सटोरिए पुलिस वालों को मैनेज कर चल रहे हैं। खासकर चांपा व सक्ती में बड़ी तादात में सट्टे का कारोबार हो रहा है।
जांजगीर चंपा
Published: April 21, 2022 09:17:07 pm
जिले मेंं इन दिनों सट्टे का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। सटोरियों में कोई कांग्रेसी नेता होने का दंभ भर रहे हैं तो कोई पुलिस को मैनेज कर कारोबार बेहतर ढंग से संचालित करने का दावा करते हुए करोड़ों का कारोबार कर रहे हैं। कुछ इसी तरह शिकायत एसपी से हुई है। जिसमें सबसे अधिक चांपा का नाम सामने आ रहा है। यहां एक नहीं बल्कि सैकड़ों सटोरिए बेहद सक्रिय हैं और हर बाल पर करोड़ों के दांव लगा रहे हैं। हद तो तब हो गई जब थाना से कुछ कदम दूर कदम चौक के ज्वेलरीशॉप में भी लाखों का सट्टा खुलेआम चल रहा है। यहां ऐसे दिग्गज सटोरिए हैं जो हर बाल में करोड़ों के दांव लगाते हैं। नतीजतन कई घर बर्बाद हो जाता है तो कई घर आबाद। वैसे बर्बाद होने वाले घर अधिक होते हैं। आईपीएल का खुमार चांपा वासियों के लिए बेहद वरदान कहें या अभिषाप दोनों बनकर आती है। चांपा के हर गली कूचों में पूरे दो माह तक खुलेआम सट्टा होता है। लेकिन क्या मजाल खाकी इनके ठिकानों तक पहुंच पाए।
चांपा में कई नाम आए सामने
बीते दिनों पुलिस ने चांपा के कई ठिकानों में दबिश दी और कई सटोरियों को पकड़ा भी। इनके पास कोई पुख्ता सबूत नहीं होने से पुलिस बैरंग लौट आई। एसपी से की गई सदरी शिकायत में कई नाम सामने आए हैं। जिसमें चांपा के कदम चौक स्थित गौरव, संदीप, बाबू खान, एलसी देवांगन, जैसे दर्जनों नाम सामने आए हैं। जो शाम ७.३० बजे के बाद आईपीएल मैच शुरू होने के बाद बेहद सक्रिय हो जाते हैं और उनका मोबाइल व्यस्त बताने लगता है।

sp office
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
