एफआईआर निरस्त करने पलाश चंदेल ने हाईकोर्ट में लगाई याचिका
जांजगीर चंपाPublished: Jan 31, 2023 10:14:49 pm
विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल ने अपनी रिपोर्ट को गलत करार देते हुए एफआईआर निरस्त करने की याचिका हाईकोर्ट में लगाई है। जिस पर जस्टिस संजय के अग्रवाल की डिविजन बेंच ने १० फरवरी को सुनवाई करेगी।


एफआईआर निरस्त करने पलाश चंदेल ने हाईकोर्ट में लगाई याचिका
जांजगीर-चांपा। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल ने अपनी रिपोर्ट को गलत करार देते हुए एफआईआर निरस्त करने की याचिका हाईकोर्ट में लगाई है। जिस पर जस्टिस संजय के अग्रवाल की डिविजन बेंच ने १० फरवरी को सुनवाई करेगी। पलाश चंदेल का कहना है कि युवती ने झूठा आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पलाश ने रिट पिटीशन दायर करते हुए कहा है कि महिला उस पर झूठा आरोप लगा रही है। उसका कहना है कि महिला पहले से शादीशुदा है। ऐसे में उसे दोबारा शादी का झांसा कैसे दिया जा सकता है। ऐसे में रिपोर्ट झूठा है। जिसे निरस्त किया जाए। हालांकि पीडि़ता ने पुलिस को साक्ष्य समेत रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीडि़ता का यह भी कहना है कि वह लगातार चार साल से उसका दैहिक शोषण करता रहा। जब वह गर्भवति हो गई तो उसका अबार्शन भी करा दिया था। जिससे क्षुब्ध होकर पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गौरतलब है कि पलाश चंदेल के खिलाफ १९ जनवरी को अजाक थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखाई गई है। मामले की जांच एसडीओपी चंद्रशेखर परमा कर रहे हैं। लेकिन विडंबना यह है कि पुलिस उसके गुमनाम ठिकानों में लगातार दबिश दे रही है लेकिन पुलिस के अब तक हाथ खाली है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेसी पुलिस पर दबाव बना रहे हैं। पहले कांग्रेसियों ने नारायण चंदेल व पलाश चंदेल का पुतला दहन किया फिर सोमवार को युवक कांग्रेस नेताओं ने एसपी कार्यालय का घेराव करते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग की थी। लेकिन अब तक पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है।