scriptमुर्गा-मछली बनाकर कार्यालय में मना रहे थे पार्टी, पुलिस ने दी दबिश, 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज | Party in the office, case registered against 16 people | Patrika News

मुर्गा-मछली बनाकर कार्यालय में मना रहे थे पार्टी, पुलिस ने दी दबिश, 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

locationजांजगीर चंपाPublished: Apr 04, 2020 01:43:12 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

Crime News: जनप्रतिनिधियों ने पार्टी की तस्वीरें भी सोशल मिडिया में किया वायरल, धारा 144 के उल्लंघन मामले में पुलिस ने की कार्रवाई

मुर्गा-मछली बनाकर कार्यालय में मना रहे थे पार्टी, पुलिस ने दी दबिश, 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मुर्गा-मछली बनाकर कार्यालय में मना रहे थे पार्टी, पुलिस ने दी दबिश, 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

जांजगीर-चांपा के नगर पंचायत राहौद कार्यालय में करीब 16 लोगों द्वारा मुर्गा-मछली बनाकर पार्टी किए जाने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है।

बताया जाता है कि वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद पति मनोज देवांगन के जन्मदिन की पार्टी मनाने 16 लोग नगर पंचायत राहौद कार्यालय में इकट्ठे हुए थे। बकायदा जनप्रतिनिधियों ने पार्टी की तस्वीरें भी सोशल मिडिया में डालकर वाहवाही बंटोरी। पार्टी में कार्यालय के कर्मचारी, नगर पंचायत राहौद अध्यक्ष का पति एवं कुछ पार्षदों के पति व बेटे भी शामिल थे। एक ओर नगर पंचायत के कर्मचारी नगर में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचने सावधान कर रहे हैं कि घरों से न निकलें। सोशल डिस्टेंस बनाए रखें। इसके बावजूद नगर के तारणहार लोग ही कार्यालय में मुर्गा-मछली बनाकर पार्टी मना रहे हैं।
नगरवासियों का कहना है कि नगर के जनप्रतिनिधि नियम का खुद ही उल्लंघन कर रहे हंै और लोगों को नियम का पालन करने की हिदायत दे रहे हैं। कार्यालय के कर्मचारी का कहना है कि जिस दिन से लाकडाउन हुआ है उसी दिन से कुछ जनप्रतिनिधिगण कार्यालय में आकर बैठकर गपशप करते हैं और रोज पार्टियां मनाते हंै। इस मामले की शिकायत नगर के लोगों ने सोशल मिडिया के माध्यम से कलेक्टर से की।
-सूचना मिली थी कि नगर पंचायत कार्यालय राहौद में कुछ लोग मुर्गा-मछली बनाकर पार्टी मना रहे हैं। सूचना पर दबिश दी गई। नगर पंचायत कार्यालय में 16 व्यक्ति एक साथ पाए गए। धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में इन लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। निकोलस खलखो, एसडीओपी जांजगीर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो