scriptBig Breaking : पीएम मोदी ने 3505 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण | PM modi inaugrated schemes of 3505 crore | Patrika News

Big Breaking : पीएम मोदी ने 3505 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण

locationजांजगीर चंपाPublished: Sep 22, 2018 05:05:06 pm

Submitted by:

Shiv Singh

छत्तीसगढ़ महतारी ल परणाम, सब्बो संगवारी अउ जउरिहा मन ल जय जोहार, जय सतनाम
 

छत्तीसगढ़ महतारी ल परणाम, सब्बो संगवारी अउ जउरिहा मन ल जय जोहार, जय सतनाम

छत्तीसगढ़ महतारी ल परणाम, सब्बो संगवारी अउ जउरिहा मन ल जय जोहार, जय सतनाम

जांजगीर-चांपा. जिला मुख्यालय जांजगीर में आयोजित अटल विकास यात्रा के दौरान किसान सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ी में संबोधन की शरूआत कर लोगों का दिल जीत लिया और पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी को याद करते हुए बताया कि उनके सपनों को साकार करने का समय आ गया है।
उन्होंने मंच से पहले विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों की दूरर्शिता का परिणाम रहा कि यहां लगातार विकास को लेकर डॉ. रमन सिंह को चुना। इसके साथ ही प्रदेश के लोगों की लोकतंत्र के प्रति आस्था ही है, जो पूर्ण बहुमत के साथ सरकार दे रही है।
पहले यहां से खबरें आती थी किसी के अपहरण की, बम, बंदूकों की, जवानों की मौतों की, लेकिन रमन सिंह की सोच से यहां सब ठीक होते गया। रमन को आज चावल वाले बाबा के बतौर जाना जाता है। वे चाहते तो अपनी झोली भरते, लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता यह नहीं कर सकते, इस लिए प्रदेश के विकास में अपना सबकुछ झोंक दिया। प्रदेश में आज बिजली की स्थिति अच्छी है। गांवों की स्थिति लगातार बदल रही है।
उनका कहना रहा कि दिल्ली हो या अटलनगर सब जगह सामान्य जीवन में बदलाव की ही बयार है। विभिन्न सड़क परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए बताया कि उन जगहों में आज सड़क बनाए जा रहे हैं, जहां कभी किसी ने कल्पना नहीं की थी। भ्रष्टाचार को लेकर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के इसके पूर्व स्वागत भाषण देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री द्वारा विकास कार्यों के लिए प्राथमिकता से संसाधन उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

2022 तक छत्तीसगढ़ में नहीं रहेगा एक भी कच्चा मकान, हर घर में पहुंचेगा बिजली डॉ. रमन सिंह

जांजगीर-चांपा- जिला मुख्यालय स्थित पुलिस ग्राउंड में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करे हुए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा-छत्तीसग? परेशान था। प्रदेश स्वावलंबी बनाने हमारे प्रधानमंत्री ने अहम भूमिका निभाई। छत्तीसग? में 2022 में छत्तीसग? में एक भी कच्चा मकान नहीं होगा। ये हमारे प्रधानमंत्री का लक्ष्य है। एक भी घर में अंधेरा नहीं होगा। सौभाग्य योजना के तहत हर घर तक बिजली पहुंचा दी जाएगी। क्या परिवर्तन होता है जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं। पीएम ने स्वच्छ भारत के लिए आह्वान किया, छत्तीसगढ़ में यह अभियान बन गया। आज पूरा छत्तीसगढ़ ओडीएफ हो गया। धान का समर्थन मूल्य बढ़ा दिया गया। पक्का मका गरीबों का सपना था। आज हर गरीब को पक्का मकान मिल गया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने किया बिलासपुर-पथरापाली फोरलेन और बिलासपुर-अनूपपुर तीसरी रेल लाइन का शिलान्यास
छत्तीसगढ़ महतारी ल परणाम, सब्बो संगवारी अउ जउरिहा मन ल जय जोहार, जय सतनाम
अटल विकास यात्रा के तहत जिला मुख्यालय स्थित पुलिस ग्राउंड में आयोजित किसान सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसग? की जनता को लगभग तीन हजार 305 करोड़ रूपए की सड़क और रेल परियोजना की सौगात दी। पीएम नरेंद्र मोदी मोदी जांजगीर में एक हजार 607 करोड़ की बिलासपुर-पथरापाली फोरलेन सड़क और एक हजार 697 करोड़ 79 लाख रूपए की बिलासपुर-अनूपपुर तीसरी रेललाइन परियोजना का भूमिपूजन और शिलान्यास किया।
बता दें कि बिलासपुर-पथरापाली सड़क परियोजना का निर्माण केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के बिलासपुर-अनूपपुर खंड की तीसरी लाइन के निर्माण से छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से मध्यप्रदेश के जिला मुख्यालय अनूपपुर तक रेल यातायात काफी सुगम हो जाएगा। इसके निर्माण में एक हजार 696 करोड़ 79 लाख रूपए की लागत आएगी। इस नये रेलमार्ग की लंबाई 152 किलोमीटर होगी, इसमें से 119.55 किलोमीटर का हिस्सा छत्तीसगढ़ में और करीब 32.45 किलोमीटर का हिस्सा मध्यप्रदेश में होगा। यात्री सेवाओं के साथ-साथ केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रम दक्षिण पूर्वी कोयला प्रक्षेत्र लिमिटेड (एसईसीएल) के लिए रायगढ़ और मांड इलाके से कोयला परिवहन में भी आसानी होगी। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सहित पश्चिम और मध्य तथा उत्तर भारत में स्थित ताप बिजली संयंत्रों के लिए कोयले की आपूर्ति भी आसानी से की जा सकेगी। बिलासपुर-अनूपपुर खण्ड की तीसरी रेल लाइन का निर्माण भारतीय रेल्वे की संस्था राइट्स द्वारा किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ महतारी ल परणाम, सब्बो संगवारी अउ जउरिहा मन ल जय जोहार, जय सतनाम
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो