पुलिस को ये सूचना मिलते ही दी दबिश, बिर्रा उपसरपंच पति सहित 13 जुआरियों से 74 हजार रुपए जब्त
- बिर्रा के आम रोड में बाजार चौक के पास लगा रहे थे दांव

जांजगीर-चांपा. बिर्रा पुलिस ने बाजार चौक बिर्रा में रकम दुगुना करने दांव लगा रहे १३ जुआरियों को पकड़ा है। जुआरियों से ७४ हजार रुपए जब्त की है। जुआरियों में बिर्रा के उपसरपंच पति श्यामलाल पटेल एवं आदतन बदमाश किस्म के कृष्ण कुमार साहू एवं दिनेश थवाइत सहित १३ लोग पकड़े गए।
पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। बिर्रा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिर्रा के आम रोड में बाजार चौक के पास बड़ी संख्या में जुआरियों द्वारा लाखों के दांव लगाया जाता है। बिर्रा पुलिस शुक्रवार की रात को जुआ अड्ढे पर दबिश देकर १३ जुआरियों को पकड़ा। पकड़े गए जुआरियों में बजरंग साहू, दिनेश थवाईत, कृष्णा साहू, धनेश्वर केंवट, श्याम लाल पटेल, अमन कहरा, सुरेंद्र कश्यप, आनंद बंजारे, बलराम कश्यप, अमरनाथ केंवट, धर्मेंद्र धीवर, रामकुमार सारथी, दिलीप यादव शामिल थे। जुआरियों के कब्जे से ७४ हजार रुपए जब्त की गई है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी आरके तोड़े, एएसआई ललित केसकर, प्रआ. शिवनंदन जलतारे, दीपेंद्र मधुकर, मनोज कुमार, जितेंद्र कंवर, अश्वनी जायसवाल, कमलेश लहरे सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
अब पाइए अपने शहर ( Janjgir Champa News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज