नए जिला सक्ती के लिए पुलिस ओएसडी भी नियुक्त
सडी भी नियुक्त कर दिया गया है। जो सोमवार को सक्ती में पदभार ग्रहण करेंगे। इससे पहले आईएएस नुपुर राशि पन्ना ज्वाइन कर चुकी है। दोनों अफसरों के ज्वाइन के बाद अब आफिस सहित अन्य सेटअप की तैयारी में तेजी आएगी।
जांजगीर चंपा
Published: April 30, 2022 08:49:02 pm
नए जिले के लिए प्रशासनिक तैयारी अब तेज हो गई है। कुछ दिन पहले आईएएस अफसर नुपूर राशि पन्ना नए जिला सक्ती के लिए नियुक्त किया गया था। सक्ती में ज्वाइन भी कर चुकी है। अब दूसरे दिन ही सेनानी ७वीं वाहिनी छसबल भिलाई से एमआर अहीरे की नियुक्ति कर दिया गया है। पुलिस ओएसडी अहीरे सोमवार को सक्ती में ज्वाइन भी कर लेंगे। दोनों ओएसडी की नियुक्ति के बाद अब नए जिले में आफिस सहित अन्य सेटअप की तैयारी में तेजी आएगी। सोमवार से ही दोनों ओएसडी व्यवस्था बनाने के लिए शहर में निकलेंगे। इसमें पहले सभी अधिकारियों की बैठक लेंगे फिर बाकी अन्य व्यवस्था का जायजा करेंगे। बताया जा रहा है कि अभी दोनों जिला को मिलाकर व्यवस्था बनाया जाएगा, फिर १५ अगस्त के बाद नए जिले में कामकाज शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि अभी आफिस नहीं होने से ओएसडी एसडीएम आफिस में ही बैठकर काम करेंगे। जल्द ही कलेक्टोरेट व एसपी आफिस का विवाद को सुलझाएंगे। तीन के अंदर नए जिले में पुरा प्रशासनिक तैयारी करने के लिए दो ओएसडी की नियुक्ति कर दी गई है। बताया जा रहा है कि अब ये दोनों अभी क्या चल रहा है आगे क्या होना चाहिए, इस पर विचार करके काम करेंगे। फिर कामकाज को चालू करेंगे।
दोनों ओएसडी ही बनेंगे कलेक्टर व एसपी
सोमवार को पुलिस ओएसडी एमआर अहीरे भी ज्वाइनिंग दे देंगे। आईएएस नुपुर राशि पन्ना पहले से ही पहुंच चुकी है। वहां की कामकाज पूरी तरह से देखना शुरू कर देंगे। तीन माह बाद जब पूरा कामकाज शुरू हो जाएगा तो ये दोनों ओएसडी ही कलेक्टर व एसपी बनेंगे।

office
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
