scriptPolice seized Dhumal which spread noise janjgir champa news | पुलिस ने कोलाहल फैलाने वाले धुमाल को किया जब्त | Patrika News

पुलिस ने कोलाहल फैलाने वाले धुमाल को किया जब्त

locationजांजगीर चंपाPublished: Oct 17, 2023 06:20:16 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

Janjgir Champa News: कोलाहल अधिनियम के तहत तेज आवाज में गाना बजा रहे धुमाल पर कार्रवाई करते हुए उनके अन्य उपकरण को भी जब्त किया गया।

Police seized Dhumal which spread noise janjgir champa news
पुलिस ने कोलाहल फैलाने वाले धुमाल को किया जब्त
जांजगीर-सक्ती। Chhattisgarh News: कोलाहल अधिनियम के तहत तेज आवाज में गाना बजा रहे धुमाल पर कार्रवाई करते हुए उनके अन्य उपकरण को भी जब्त किया गया।

ज्ञात हो कि उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप कोलाहल और ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले डीजे, धुमाल जैसे भारी ध्वनि उत्पन्न करने वाले उपकरणों से आम जनों को हो रही परेशानी को देखते हुए उच्चाधिकारियों द्वारा कारवाई के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सक्ती पुलिस ने थाने में समय डीजे संचालकों की बैठक करके उन्हे इन उपकरणों का प्रयोग ना करने की समझाइश दी है। कोटवारों के माध्यम से सभी जगह मुनादी कराकर उसकी सूचना भी जगह-जगह पहुंचाई गई है। सभी नवरात्रि दुर्गा समितियों को भी इस संबंध में जानकारी दी जा चुकी है कि बिना अनुविभागीय अधिकारी की अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग वर्जित है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.