करोड़ों की पानी टंकी गुणवत्ताविहीन निर्माण
विकासखंड जैजैपुर के ग्राम पंचायत बरदुली में पेयजल की समस्या को दूर करने की कई वर्षों से चली आ रही मांग के बाद आखिरकार जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी और पाईप लाइन जलापूर्ति योजना अंतर्गत पानी टंकी का निर्माण हुआ है। यह भी कमीशन की भेंट चढ़ गई है।
जांजगीर चंपा
Published: April 23, 2022 08:38:58 pm
जिससे गुणवत्तापूर्ण निर्माण नहीं कराया गया है। यह पानी टंकी की पानी से ग्राम के प्रत्येक घरों तक पेयजल पहुंचाने का कार्य किया जा सकेगा लेकिन जिस तरिके से निर्माण कार्य हो रहा है उसको देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह योजना भी नागरिकों को लाभ देने के बजाय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगी क्योंकि उक्त निर्माण कार्य में प्रयुक्त हो रही सामग्रियों का गुणवत्ता हीन होने
के साथ.साथ अन्य कार्यों जैसे पाइप बिछाने के लिए की गई खुदाई की गहराई कनेक्शन आवंटन करने के स्थान में भिन्नता होना, एस्टीमेट में दर्शाए गए अनुसार ट्यूबवेल की गहराई का ना होना आदि ऐसे अनेकों कारण हैं जो इस योजना के असफल होने की पूर्ण रूप से जिम्मेदार कारक साबित हो सकते हैं। यूं तो घर घर तक पीने योग्य पानी पहुंचाने के लिए बने इस महत्वकांक्षी योजना के लिए निर्माण कार्य को दो अलग. अलग भागों में विभाजित किया गया है जिसमें पहला पानी टंकी के लिये ढांचा तैयार करना जबकि दूसरा प्रत्येक घर तक नल कनेक्शन पहुंचाने का है लेकिन कार्यस्थल पर कुछ और ही दिखाई देता है।अधिक लाभ के चक्कर में कार्यरत मजदूर लापरवाहीपूर्वक जल्दबाजी में पूरा किये है जिससे सभी निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन है
पुराने बोर से गांव में पानी सप्लाई
यहां पंचायत की पुराने खोदे गए बोर से पानी टंकी में जोड़ दिए हंै और उसी पानी को गांव में सप्लाई किया जा रहा है। जबकि एस्टीमेट के आधार पर नया बोर खनन करके पानी सप्लाई किया जाना था, लेकिन स्थानीय विधायक की निज सहायक होने के नाते अधिकारी कर्मचारियों से दबाब बनाकर करोड़ो रुपए का बिल बनवाकर राशि आहरण करने की फिराक में हैं। समय रहते अधिकारियों को भौतिक सत्यापन करके मूल्यांकन और सत्यापन किया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा न करके भुगतान करने की बिल लगाने की जानकारी मिली है। अगर भुगतान हो जाता है तो नए बोर से ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पाएगा जो समझ से परे है।
--------------

pani tanki
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
