पिछले ५५ घंटे से ६५ फीट नीचे बोरवेल में फंसा राहुल, करीब पहुंची सेना
मालखरौदा ब्लाक के ग्राम पिहरीद में बोरवेल में गिरे बच्चे के लिए प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। कलेक्टर, एसपी से लेकर अन्य अफसर पिहरीद में ही तीन दिन से जमे हुए हैं। इसके एनडीआरएफ वप एसडीआरएफ सहित सेना के जाबांज जवान दिन-रात मेहनत कर राहुल को सही सलामत बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं।
जांजगीर चंपा
Updated: June 12, 2022 09:30:16 pm
पिछले ५५ घंटे से ६५ फीट नीचे बोरवेल में राहुल फंसा हुआ है। बोरवेल के कुछ दूरी पर खुदाई का काम तेजी से जारी है। रविवार की शाम तक ६२ फीट की खुदाई पुरी हो चुकी है। अब महज तीन से चार फीट खुदाई करना बाकी है। इसके बाद टनल पर काम किया जाएगा। प्रशासन की माने तो जल्द ही राहुल को सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा। रेस्क्यू का काम तेजी से चल रहा है। इसमें सुरंग बनाने खदान में रेस्क्यू करने वाली कुसमुंडा और मनेन्द्रगढ़ के एसईसीएल के अधिकारियों को बुलाया गया है। कलेक्टर इन अधिकारियों से लगातार चर्चा कर रहे हैं। इधर रोबेट पर प्रशासन को पूरा विश्वास था, लेकिन रोबेट पहली बार में फेल हो गया है। लेकिन रोबेट एक्सपर्ट की टीम अभी पूरी तरह से हिम्मत नहीं हारी है। दोबारा फिर से प्रयास किया जा रहा। इसमें पूरी तरह से सफल होने की संभावना है। प्रशासन की टीम टनल व रोबेट दोनों दिशा में काम कर रही है। इधर लगभग ६३ से अधिक फीट की खुदाई पूरी हो चुकी है। इसके टनल पर काम शुरू हो जाएगा। संभवत रविवार की रात तक ऑपरेशन राहुल पूरी तरह से सक्सेस होने की संभावना जताई जा रही है।
जिंदल व अपोलो अस्पताल को किया अलर्ट
जिला प्रशासन द्वारा आपात चिकित्सा व्यवस्था की गई। सीएमएचओ सहित डॉक्टर की टीम मौजूद है। ऑक्सीजन के पर्याप्त सिलेंडर है। इसके अलावा जिंदल रायगढ़ व अपोलो अस्पताल को अलर्ट किया गया है। राहुल की स्थिति अगर सामान्य रही तो यहीं जिला अस्पताल में भर्ती करेंगे। अगर थोड़ा गंभीर रहा तो यहां से ६० किलोमीटर दूर जिंदल अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।
पहली बार में इसलिए फेल हो गया रोबेट
रोबेट एक्सपर्ट गुजरात के महेश अहीर ने पत्रिका को बताया कि पहली बार जब रोबेट को डाला तो राहुल के द्वारा कोई रिस्पांस नहीं दिया। साथ ही राहुल बैठा हुआ है। वहां पर पत्थर भी आ गया है। इसलिए रोबेट पूरी तरह से राहुल को पकड़ नहीं पाया। अगर राहुल उठ जाता तो रोबोट उसे पकड़ लेता। अब राहुल को खाने की लालच देकर उठाया जाएगा, इसलिए रोबेट को बाहर निकाला गया। खाने की लालच में जैसा ही राहुल उठ खड़ा होगा, वैसे ही फिर से दोबारा रोबेट को डाला जाएगा। फिर रोबेट से पकड़कर बच्चे को बाहर निकाला जा सकेगा। अहीर ने बताया कि दोबारा प्रयास में पूरी तरह से सफलता मिलने की उम्मीद है।
वर्जन
६२ फीट की खुदाई हो चुकी है। ३ से ४ फीट खुदाई और कराई जाएगी। इसके बाद टनल पर काम किया जाएगा। इसके बाद जल्द ही सफलता संभावना मिलने की संभावना है।
जितेन्द्र शुक्ला, कलेक्टर
---------------

khudai karti teem
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
