राजेश को नवागढ़, रंजीत को बाराद्वार थाने का प्रभार
एसपी विजय अग्रवाल ने थाना प्रभारियों के प्रभार में बदलाव करना शुरू कर दिया है। क्योंकि बड़ी संख्या में थाना प्रभारियों का स्थानांतरण हो चुका है।
जांजगीर चंपा
Published: May 11, 2022 09:46:09 pm
एसपी विजय अग्रवाल ने थाना प्रभारियों के प्रभार में बदलाव करना शुरू कर दिया है। क्योंकि बड़ी संख्या में थाना प्रभारियों का स्थानांतरण हो चुका है। उनके स्थान पर नए थाना प्रभारियों की आमदगी हो रही है। वहीं कई थाना प्रभारी जो काम काज में खरे नहीं उतर रहे हैं उनके कार्यक्षेत्र में बदलाव किया जा रहा है। हाल ही में दीगर जिले से आमद दिए राजेश पटेल को नवागढ़ थाने में पदस्थ किया गया है। वहीं गणेश राजपूत को नवागढ़ से अजाक थाने में पदस्थ किया गया है। इसी तरह रंजीत सिंह कंवर भी जिले के लिए नए हैं उन्हें बाराद्वार थाने का प्रभार दिया गया है। बाराद्वार थानेदार तेज कुमार यादव दीगर जिले के लिए रिलीव हो चुके हैं। इसी तरह अभी ९ निरीक्षकों का आना जाना है। नौ में से ३ निरीक्षकों की ही आमदगी हुई है। जिसमें राजेश पटेल, रंजीत कंवर व लीलाधर कश्यप शामिल हैं। वहीं जिले के ९ निरीक्षकों में से ६ निरीक्षकों की रवानगी दे दी गई है। जिसमें इंद्रभूषण सिंह, तेज कुमार यादव, जितेंद्र बंजारे, देवेश सिंह सहित अन्य शामिल हैं।
फिर भी जिले में पुलिसिंग प्रभावित नहीं
जिले के १९ थानों में ९ निरीक्षकों का तबादला होने के बाद पुलिसिंग प्रभावित नहीं हुई है। हालांकि विजय अग्रवाल हैं तो अपराध में नियंत्रण होना भी तय है क्योंकि उनके आने के बाद जिले में चुस्त पुलिसिंग हो रही है। जिसके चलते थाना प्रभारियों के रहने व नहीं रहने से कोई फर्क नहीं पड़ता। एसपी का मानना है कि यदि एएसआई भी अच्छा काम करे तो वह पूरा थाना सम्हाल लेता है। यदि नकाड़ा निरीक्षक हो तो किसी भी सूरत में थाना क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग नहीं हो सकती।

sp office
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
