डेंटल अस्टिेंट की जगह लैब टेक्नीशियन की कर ली भर्ती
जिले में तीन साल पहले डेंटल अस्टिेंट की १० पदों पर वैकेंसी निकली थी। जिसकी जगह जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों ने लैब टेक्निशियन की भर्ती कर ली है।
जांजगीर चंपा
Published: July 21, 2022 09:14:56 pm
इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक आरटीआई कार्यकर्ता ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी निकलवाई। अब मामले की शिकायत उच्च स्तर पर की गई है। जिससे चयनित अभ्यर्थियों में हड़कंप मच गया है।
गौरतलब है कि वर्ष २०१९ में स्वास्थ्य विभाग में १० पदों पर डेंटल अस्टिेंट की वैकेंसी निकली थी। जिसमें सैकड़ों अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया था। जैसे तैसे कर भर्ती तो कर ली गई लेकिन लेकिन तीन साल बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि जिस पदों पर भर्ती हुई है उसमें ढेर सारी विसंगतियां है। डेंटल अस्टिेंट में प्रशिक्षित वर्ग के लोगों को ही इस पदों में भर्ती ली जानी थी, लेकिन तत्कालीन स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने नियमों को ताक में रखकर सामान्य लैब टेक्नीशियन की भर्ती कर ली है। यह जानकारी सूचना के अधिकार के तहत निकाली गई है। इसकी खबर वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। विभागीय अधिकारियों में भी इस बात को लेकर गुपचुप तरीके से हड़कंप मचा है। अधिकारी मामले को दबाने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं लेकिन मामला तूल पकड़ रहा है। क्योंकि जो अभ्यर्थी पात्र थे उन्हें इस पद से वंचित होना पड़ा है। वहीं अपात्रों की भर्ती कर ली गई है।
दोनों पदों में कई तरह के अंतर
विभागीय सूत्रों का कहना है कि डेंटल अस्टिेंट व लैब टेक्नीशियन ये दोनों पद अलग अलग होते हैं। डेंटल अस्टिेंट पद में भर्ती के लिए एक साल का कोर्स होता है। जिसमें डेंटल टेक्नीशियन का कोर्स किए अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें मेडिकल कालेज से अनुभवियों को प्राथमिकता देने की बात कही गई थी। लेकिन बिना अनुभवी व फ्रेस कंडीडेट को लैब टेक्नीशियन की भर्ती की गई है।
वर्जन
मामले की शिकायत हमे नहीं मिली है। चूंकि मामला पुराना है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
- डॉ. आरके सिंग, सीएमएचओ
------------

cmho office
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
