जांजगीर चंपा

घटिया सड़क निर्माण से ग्रामीणों में आक्रोश, इंजीनियर ने माना इसके बाद भी कार्रवाई नहीं

– जहां सीसी रोड का काम चल रहा है वहां ना तो कोई इंजीनियर मौजूद रहते और ना ही सरपंच

जांजगीर चंपाJan 15, 2019 / 01:33 pm

Shiv Singh

घटिया सड़क निर्माण से ग्रामीणों में आक्रोश, इंजीनियर ने माना इसके बाद भी कार्रवाई नहीं

बम्हनीडीह. बम्हनीडीह ब्लाक के मोहगांव पंचायत के आश्रित ग्राम भवरेली में सरपंच के द्वारा घटिया सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। 5 लाख रुपए की लागत से बस्ती के अंदर सीसी रोड का निर्माण हो रहा है। अभी तक 30 मिटर के आस पास रोड का काम हो गया है। जिसमें चिल्फी युक्त गिट्टी व मिट्टी युक्त रेती का इस्तेमाल किया जा रहा है। सीसी रोड में सीमेंट नाम मात्र का डाला जा रहा है।
सड़क निर्माण एजेन्सी ग्राम पंचायत सरपंच आशा सूर्यवंशी द्वारा घटिया सीमेंट मटेरियल का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। जिस सीसी रोड का काम चल रहा है वहां पर ना तो कोई इंजीनियर मौजूद रहते और ना ही सरपंच उपस्थित रहता। सड़क बनाने के लिए घटिया सीमेंट का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है। जबकि इस्टीमेट के मुताबिक उच्च क्वालिटी की सीमेंट का सड़क निर्माण सीसी रोड में किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें
25 तक अल्टीमेटम, नहीं तो भविष्य में नहीं लड़ पाएंगे ये नेता चुनाव, ये है वजह…

स्टीमेट के अनुरूप नहीं हो रहा काम
ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच उक्त काम ठेके में देकर ठेकेदार से करवा रहा है। ठेकेदार अपने मन मुताबिक स्टीमेट को दरकिनार कर घटिया क्वालिटी के मटेरियल लगा रहा है और तो और स्टेमीट मे उक्त रोड की मोटाई 6 से 8 इन्च होना है पर ठेकेदार 3 इंच की ही ढलाई कर रहा है। ठेकेदार सीसी रोड निर्माण तमाम नियम कायदों व गुणवत्ता की अनदेखी कर मनमानी तरीके से करा रहा है। जिससे यह घटिया सीसी सड़क साल भर भी नहीं टिक पाएगी। सीसी रोड निर्माण को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाएगी।

इंजीनियर ने कबूला हो रहा घटिया निर्माण
जब इस संबंध मे बात करने के लिए आरइएस के संबंधित इंजीनियर को फोन किया गया तो उन्होने खुद कबूला की सीसी रोड निर्माण कार्य निम्न स्तर के मटेरियल से हो रहा है व मोटाई की ढलाई भी स्टीमेट के हिसाब से नहीं की जा रही है। उन्होने बताया की रोड की मोटाई 8 इंच की होनी है पर ठेकेदार 3 से 4 इंच मोटाई की ढलाई कर रहा है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.