scriptछापामार कार्रवाई में पुलिस ने बिरगहनी के मेडिकल स्टोर से बड़ी मात्रा में नशीली दवा किया जब्त | Restricted codin syrup and tablet recovered | Patrika News

छापामार कार्रवाई में पुलिस ने बिरगहनी के मेडिकल स्टोर से बड़ी मात्रा में नशीली दवा किया जब्त

locationजांजगीर चंपाPublished: May 25, 2019 09:27:05 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

– मकान के छत में भी बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित सिरप व टेबलेट हुई बरामद

छापामार कार्रवाई में पुलिस ने बिरगहनी के मेडिकल स्टोर से बड़ी मात्रा में नशीली दवा किया जब्त

छापामार कार्रवाई में पुलिस ने बिरगहनी के मेडिकल स्टोर से बड़ी मात्रा में नशीली दवा किया जब्त

जांजगीर-चांपा. जिले में नशीली दवाओं का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। चांपा के बिरगहनी चौक में शारदा मेडिकल संचालित है। यहां मेडिकल संचालक बजरंग साहू द्वारा बड़ी मात्रा में नशीली दवा बेचे जाने की खबर ड्रग अफसरों को लगातार मिल रही थी। जिस पर विभागीय अफसरों ने कार्रवाई की। चांपा इलाके में कोडिन सिरप बिक्री का कारोबार चोरी छिपे धड़ल्ले से चल रहा है। इससे पहले भी चांपा के तीन से चार मेडिकल स्टोर में कोडिन सिरप की कार्रवाई होने के बाद इनकी दुकानें बंद कर दी गई।
यह भी पढ़ें
मकान में आग लगने से लाखों का नुकसान, दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया जा सका काबू, जनहानि नहीं

छापामार कार्रवाई में पुलिस ने बिरगहनी के मेडिकल स्टोर से बड़ी मात्रा में नशीली दवा किया जब्त
इसके बाद शनिवार को चांपा के बिरगहनी इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम ने बिरगहनी के शारदा मेडिकल स्टोर में छापेमारी की। एडीसी प्रीतम ओग्रे की अगुवाई में ड्रग अफसर सुमित परिहार और पुलिस की टीम ने मेडिकल स्टोर व बजरंग साहू के मकान में दबिश दी। मकान के छत में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित सिरप व टेबलेट बरामद हुई। इस दौरान टीम ने 88 बॉटल प्रतिबंधित कोडिन सिरप व 225 प्रतिबंधित टेबलेट बरामद किया। इन दवाओं को जब्ती के बाद कार्रवाई के लिए मामले को जांजगीर थाने को सुपुर्द किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो