जांजगीर-चांपा जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत बनारी निवासी सैतराम सारथी (65) बुधवार 1 जून की तड़के करीब 4 बजे शौच के लिए निकला था। उसके हाथ में एक टार्च व एक डिब्बा भी था। वह पुटपुरा फोरलेन क्रॉस कर रहा था। इसी बीच एक तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।
हाइवा से कुचलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी बीच हाइवा के पीछे से आ रहे 2 अन्य हाइवा वाहन भी उसे कुचलते हुए निकल गए। शव की हालत ये हो गई कि उसके हाथ, पैर अलग-अलग के साथ शरीर कई हिस्से में बंट गए। इसकी जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस तत्काल दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। बुजुर्ग के शव की हालत देखकर पुलिस भी सन्न रह गई।
यह भी पढ़ें
कांग्रेसी बोले- ग्रामीण एकजुट होकर करें कोल खदान का विरोध तो हम देंगे पूरा साथ दर्जनभर हिस्से में कटा था शरीर
पुलिस ने देखा कि बुजुर्ग का शरीर लगभग 10 से 15 हिस्से में अलग-अलग बंट गया है तथा शव सड़क से चिपक गया है। पुलिस को शव उठाने के लिए स्वीपर बुलाना पड़ा। स्वीपर की मदद से शव के टुकड़े को सड़क से उठाया गया और पॉलीथीन में भरकर जिला अस्पताल की मरच्यूरी (Mortuary) में रखवाया गया। पीएम पश्चात पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें
तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक-युवती और महिला की मौत, बाइक जलकर खाक परिजनों में मातम, ड्राइवर पर अपराध दर्ज
बताया जा रहा है कि सैतराम शराब पीने का आदी था, लेकिन अलसुबह तो उसने शराब नहीं पी होगी। ऐसे में पूरी लापरवाही हाइवा ड्राइवर (Driver negligence) की ही बताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना शुुरु कर दी है।