scriptRoads became the way of corruption. One after the other, core cutting | भ्रष्टाचार का रास्ता बनी सड़कें.... एक के बाद कोर कटिंग में फेल हो रही | Patrika News

भ्रष्टाचार का रास्ता बनी सड़कें.... एक के बाद कोर कटिंग में फेल हो रही

locationजांजगीर चंपाPublished: Jun 28, 2023 08:23:11 pm

Submitted by:

Anand Namdeo

जिला मुख्यालय जांजगीर में विकास कार्यो में भ्रष्टाचार की जड़ें जमते जा रही है जिसका खुलासा विकास कार्यों की गुणवत्ता फेल होने से साबित हो रही है। शहर में सड़कें भ्रष्टाचार करने का रास्ता बन गई है। निर्माण कार्यो में गुणवत्ता को दरकिनार काम हो रहा है और जेबें भरी जा रही है।

भ्रष्टाचार का रास्ता बनी सड़कें.... एक के बाद कोर कटिंग में फेल हो रही
भ्रष्टाचार का रास्ता बनी सड़कें.... एक के बाद कोर कटिंग में फेल हो रही
जांजगीर-चांपा. यही वजह है कि एक के बाद एक सड़कें कोर कटिंग जांच में फेल हो रही है। ताजा मामला डीएमएफ फंड के ३० लाख रुपए की बनी नेताजी चौक से कचहरी चौक तक की सीसी सड़क का है जो कोर कटिंग की जांच में फेल हो गई है। इसके पहले भी दो सड़कें कोर कटिंग जांच में फेल हो चुकी है। लगातार सड़कों की गुणवत्ता जांच में फेल हो रही है लेकिन अब तक किसी भी फर्म पर कार्रवाई नहीं हुई है। सड़क निर्माण के दौरान मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी नपा के अधिकारी और इंजीनियरों की होती है लेकिन इसमें लापरवाही होती है। मजदूरों के भरोसे काम हो जाता है। सीएमओ चंदन शर्मा ने बताया कि कचहरी चौक से नेताजी चौक तक बनाई गई सीसी रोड की कोर कटिंग सैंपल फेल हुई है। यह काम किस फर्म ने किया है, फाइल देखकर ही बता पाएंगे पर ठेकेदार आकाश राठौर है जिन्होंने काम कराया है। पहले भी जिन सड़कों की कोर कटिंग जांच हुई है, उनका पूर्ण पेमेंट नहीं हुआ है। कोर कटिंग में फेल होने पर जितना भी हिस्सा खराब है उखाड़कर नया बनाया जाता है।
....वार्ड 4 की दूसरी सीसी भी बीच से टूट गई
शहर के वार्ड क्रमांक ४ में एसएलआरएम सेंटर तक बनाई गई ६० लाख रुपए के सड़क के बीचोंबीच उखडऩे वाली सड़क की अब तक मरम्मत नहीं हो पाई है कि वार्ड क्रमांक ४ में ही फिर से एक सीसी सड़क इसी तरह से बीच से टूट रही है। इस संबंध में सीएमओ का कहना है कि अध्यक्ष और इंजीनियर के द्वारा उक्त मार्ग का निरीक्षण किया गया। इंजीनियर के मुताबिक सड़क जहां पर टूटी है वहां नीचे किसी के द्वारा पाइप लाइन डाला गया है इसी वजह से सड़क टूटी है। गुणवत्ता खराब होने पर सड़क इसी तरह बीच से नहीं टूट सकती। एसएलआरएम सेंटर मार्ग में यही वजह है। सड़कें ठेकेदार के जमा सिक्योरिटी डिपाजिट से बनाई जाएगी। पाइप लाइन डालने वाले ऐसे लोगों को पता कर कार्रवाई भी करावाएंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.