scriptशासकीय जमीन में हेराफेरी मामले में पटवारी कुंज बिहारी बर्खास्त | Sacked patwari | Patrika News

शासकीय जमीन में हेराफेरी मामले में पटवारी कुंज बिहारी बर्खास्त

locationजांजगीर चंपाPublished: Jan 03, 2020 02:15:51 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

Sacked patwari: न्यायालय से दोषसिद्ध होने के बाद कलेक्टर ने की कार्रवाई

शासकीय जमीन में हेराफेरी मामले में पटवारी कुंज बिहारी बर्खास्त

शासकीय जमीन में हेराफेरी मामले में पटवारी कुंज बिहारी बर्खास्त

जांजगीर-चांपा. कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने शासकीय जमीन की हेरा-फेरी के प्रकरण में न्यायालय से दोषसिद्ध होने और कारावास तथा अर्थदंड की सजा होने के कारण सक्ती में पदस्थ तत्कालीन पटवारी कुंजबिहारी बैसवाड़े को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। ज्ञात हो कि बैसवाड़े ने शासकीय जमीन में हेराफेरी करते हुए शासन को चूना लगाया था।
यह भी पढ़ें
चुनाव से पहले वोट मांगने आते हैं नेता, फिर भूल जाते हैं गांव का विकास, ग्रामीण करेंगे चुनाव का बहिष्कार

मामले की प्रशासनिक जांच कराई गई थी। इसके बाद जांच में कूटरचना करना सही पाया गया था। इसके बाद न्यायालय ने उसे दोषी पाकर उसे सजा सुनाई थी। इसके बाद मामले की डायरी कलेक्टर को सौंपी गई। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लिया। कलेक्टर ने पटवारी कुंज बिहारी बैसवाड़े को बर्खास्त कर दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो