चांपा. चांपा में इन दिनों सट्टे का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। यहां एक नहीं बल्कि सैकड़ों सटोरिए बेहद सक्रिय हैं और हर बाल पर करोड़ों के दांव लगा रहे हैं। हद तो तब हो गई जब थाना से कुछ कदम दूर कदम चौक के ज्वेलरीशॉप में भी लाखों का सट्टा खुलेआम चल रहा है। यहां ऐसे दिग्गज सटोरिए हैं जो हर बाल में करोड़ों के दांव लगाते हैं। नतीजतन कई घर बर्बाद हो जाता है तो कई घर आबाद। वैसे बर्बाद होने वाले घर अधिक होते हैं। आईपीएल का खुमार चांपा वासियों के लिए बेहद वरदान कहें या अभिषाप दोनों बनकर आती है। जिनके पास साइकिल चढऩे की औकात नहीं होती वे लक्जरी कार मेटेंन करते हैं।