scriptबैजनाथधाम की तर्ज पर नगर में निकाली गई शिवजी की बारात | Shivaji's procession, taken out of town on the lines of Baijnathdham | Patrika News

बैजनाथधाम की तर्ज पर नगर में निकाली गई शिवजी की बारात

locationजांजगीर चंपाPublished: Mar 06, 2019 05:14:58 pm

Submitted by:

Rajkumar Shah

महाशिवरात्रि : भगवान बजरंगी बली, भूत-प्रेत और पिशाच की वेशभूषा में निकाली गई जीवंत झांकी, सैकड़ों की संख्या में लोग हुए शामिल

महाशिवरात्रि : भगवान बजरंगी बली, भूत-प्रेत और पिशाच की वेशभूषा में निकाली गई जीवंत झांकी, सैकड़ों की संख्या में लोग हुए शामिल

बैजनाथधाम की तर्ज पर नगर में निकाली गई शिवजी की बारात

सक्ती. महाशिवरात्रि पर सोमवार को नगर में शिव बारात निकाली गई। सायं 5 बजे रेलवे स्टेशन से शिव बारात निकली। बारात में डोल ताशे, बाजा, नर मुंडा विभिन्न प्रकार की जीविंत झांकी भी शामिल रही। नगर के युवां श्री हनुमान, भूत-प्रेत, पिचास आदि के वेशभूषा में नाचते-गाते हुए बारात में शामिल हुए।
शिव बारात में नगर समेत आसपास के ग्रामीणों क्षेत्रों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। चौक-चौराहों पर भक्तों द्वारा बारात में शामिल भक्तों का स्वागत किया गया। बारात में हाथी, घोडे, ऊंट, ताशे, बाजा, कर्मा, डीजे, बैंण्ड पार्टी साथ चल रहे थे । शहर में आयोजित होने वाली इस शिव बारात के आयोजन की पहचान नगर और जिला समेत पूरे बिलासपुर संभाग में पूरे बिलासपुर संभाग में हैै जो बाबा की नगरी बैजनाथ धाम के तर्ज पर नगर में हर साल महाशिवरात्रि के दौरान निकाली जाती है।
शिव बारात के आयोजन समिति के अध्यक्ष हरीश अग्रवाल एवं प्रमुख सदस्य योगेश अग्रवाल, संरक्षक रवि शर्मा ने बताया कि शिव बारात शहर के रेल्वे स्टेशन से प्रारंभ हुई जो मुख्य मार्गो से होते हुए राम मंदिर पहुंची। जहां पर शिव-पार्वती का विवाह संपन्न हुआ । इसके बाद शुभम् भवन में भजन संध्या के साथ सार्वजनिक भंडारा का आयोजन हुआ। बारात में शामिल शहर सहित ग्रामीण लोगों ने भंडारे में प्रसाद खाया। शिव बारात देखने सुबह से ही लोगों का आना नगर में शुरू हो गया था।
रेल्वे स्टेशन से शिव बारात निकलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जैसी ही शिवजी की बारात निकली, लोगों का उत्साह दोगुना हो गया। कार्यक्रम के दौरान शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाने एसडीओपी एवं नगर निरीक्षक द्वारा चौक-चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। आयोजन में जनसेवा समिति के अध्यक्ष गोविन्द कथुरिया, मुकेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, उमेश बन्टी, नागरमल, भेषज गोयल, मुकेश बंसल, राजकुमार राजू, मुकेश अग्रवाल, राधेश्याल अग्रवाल, जयभगवान अग्रवाल, संजय अग्रवाल, जगत शर्मा, राजेश शर्मा, तपेश शर्मा, सुदेश शर्मा, समारू देवांगन, जीवन श्रीवास, शंकर देवांगन, संतोष अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, घनश्याम, सुरेश कृपलानी, संजय अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, आलोक अग्रवाल समेत नगरवासियो का सहयोग रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो