scriptSidhanth Paheli Witch worth 49 Lakhs, update on quality raised questio | 49 लाख की निर्माणाधीन नाली ढही, गुणवत्ता पर उठने लगा सवाल | Patrika News

49 लाख की निर्माणाधीन नाली ढही, गुणवत्ता पर उठने लगा सवाल

locationजांजगीर चंपाPublished: Nov 15, 2023 08:43:41 pm

Submitted by:

Anand Namdeo

शहर के नेताजी चौक से कचहरी चौक तक बनाई जा रही करीब 49 लाख रुपए की निर्माणाधीन नाली का कुछ हिस्सा ढह गया। इससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगा है।

49 लाख की निर्माणाधीन नाली ढही, गुणवत्ता पर उठने लगा सवाल
49 लाख की निर्माणाधीन नाली ढही, गुणवत्ता पर उठने लगा सवाल
दिवाली के दौरान हड़बड़ी में काम कराने को इसकी वजह माना जा रहा है लेकिन नपा के जिम्मेदारों का कहना है कि काम के दौरान ट्रैक्टर से निर्माण सामग्री और मिट्टी फिलिंग के कारण नाली का कुछ हिस्सा गिरा है। गौरतलब है कि नगरपालिका के द्वारा नेताजी चौक से कचहरी चौक तक दोनों ओर अतिक्रमण हटाने के बाद दुकानों से लगकर नाली निर्माण का काम ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है। इसमें वर्तमान में एक ओर नाली बनाने का काम प्रगति पर है। जहां बुधवार की सुबह बंसल ट्रेडर्स के आगे बनाई गई नाली और स्लैब अचानक ढह गई और नीचे जा गिरी। जिसे जेसीबी के माध्यम से मलबा को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि दिवाली के दौरान भी निर्माण कार्य जारी था। ऐन त्योहारी सीजन के दौरान दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही थी। जल्दी काम कराने दबाव भी डाला जा रहा था। ऐसे में हड़बड़ी में जैसे पाए हैं वैसा काम किया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.