scriptयुवा दिवस पर मानव सेवा से हुई दिन की शुरूआत, रक्तदान से लेकर किए गए ये महत्वपूर्ण काम | Starting the day of human service on Youth Day | Patrika News

युवा दिवस पर मानव सेवा से हुई दिन की शुरूआत, रक्तदान से लेकर किए गए ये महत्वपूर्ण काम

locationजांजगीर चंपाPublished: Jan 13, 2018 06:13:24 pm

Submitted by:

Rajkumar Shah

रक्तदाता क्रांति समूह के होनहार युवा एवं रक्तदाता सदस्यों द्वारा 12 जनवरी को युवाओ के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद

रक्तदाता क्रांति समूह के होनहार युवा एवं रक्तदाता सदस्यों

रक्तदाता क्रांति समूह के होनहार युवा एवं रक्तदाता सदस्यों द्वारा 12 जनवरी को युवाओ के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद

जांजगीर-चांपा. रक्तदाता क्रांति समूह के होनहार युवा एवं रक्तदाता सदस्यों द्वारा 12 जनवरी को युवाओ के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर में रक्तदान जीवनदान के संकल्पना को साकार करने के उद्देश्य रक्तदान किया गया।

मां दुर्गा जनकल्याण समिति सिवनी एवं नेहरू युवा केन्द्र चाम्पा के संयुक्त आयोजन में ग्राम सिवनी के हृदय स्थल बाजार चौक में स्थित स्वामी विवेकानंद सामुदायिक भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में आसपास के स्वच्छिक रक्तदाता युवा साथियो ने मुश्किल की घड़ी में जीवन एवं मौत से संघर्ष करने वाले पीडि़तों की मदद के लिए रक्तदान किया।
शिविर में सुरेश देवांगन, शीशपाल, हुसन चंद देवांगन, मनीष राठौर, डिगेश कुमार बरेठ, नगेन्द्र देवांगन, पिंकू तिवारी, दलेश्वर साहू, योगेश साहू, कमलेश्वर साहू, देवेन्द्र साहू, बंटी सिदार, सुरेंद्र देवांगन, धनराज पूरी गोस्वामी, गणेश्वर यादव सहित कुल 27 लोगो द्वारा रक्तदान किया गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया युवा दिवस– जैजैपुर में श्री राम मंदिर में विवेकानंद जयंती मनाया गया जिसमें परिषद के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे। संगठन के नगर अध्यक्ष प्रजापति ने युवाओं को संबोधित किया और कहा कि आदर्श युग पुरुष एवं प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की 153वीं जयंती के अवसर पर उनको शत-शत नमन एवं कोटि-कोटि वंदन। स्वामी विवेकानंद आधुनिक भारत के एक महान देशभक्त, दार्शनिक, युवाओं के प्रेरणास्रोत और एक आदर्श व्यक्तित्व के धनी थे।
अपनी तेज और ओजस्वी वाणी की बदौलत दुनियाभर में भारतीय अध्यात्म का डंका बजाने वाले वाले प्रेरणादाता और मार्गदर्शक स्वामी विवेकानंद एक आदर्श व्यक्तित्व के धनी थे आज स्वामी विवेकानंद की जयंती है।


इतने वर्ष बीत जाने के बावजूद आज भी उनके कहे गए शब्द सम्पूर्ण विश्व के लिए प्रेरणादायी है। जब-जब मानवता निराश एवं हताश होगी, तब-तब स्वामी विवेकानंद जी के उत्साही, ओजस्वी एवं अनंत ऊर्जा से भरपूर विचार जन-जन को प्रेरणा देते रहेगे और कहते रहेंगे। उठो जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाये। इस अवसर पर विशेष रूप से नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रजापति, उपाध्यक्ष अनिल सोनवानी, कैलाश चन्द्रा, खगेश चंद्रा, आसिफ खान, हरीश ताम्रकार, संजय साह, पूर्व जिला सहसंयोजक आशीष चंद्रा, खगेन्द्र साहू, डिगेश्वर साह,ू तमन्ना चन्द्रा, अर्जुन चन्द्रा निलेश कर्ष, संदीप अभिषेक आदि मौजूद थे।
रक्तदाता क्रांति समूह के होनहार युवा एवं रक्तदाता सदस्यों
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो