scriptVideo- प्रतिमा लोकार्पण कार्यक्रम को शामिल कराने समाज के पदाधिकारियों के साथ ही प्रशासन का छूट रहा पसीना | Statue unveiled | Patrika News

Video- प्रतिमा लोकार्पण कार्यक्रम को शामिल कराने समाज के पदाधिकारियों के साथ ही प्रशासन का छूट रहा पसीना

locationजांजगीर चंपाPublished: Sep 20, 2018 07:24:17 pm

Submitted by:

Shiv Singh

कुर्मी समाज के लोग सरदार पटेल की आदमकद प्रतिमा लगाने पूरी तैयारी कर लिए हैं और इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कराना चाहते हैं।

Video- प्रतिमा लोकार्पण कार्यक्रम को शामिल कराने समाज के पदाधिकारियों के साथ ही प्रशासन का छूट रहा पसीना

प्रतिमा लोकार्पण कार्यक्रम को शामिल कराने समाज के पदाधिकारियों के साथ ही प्रशासन का छूट रहा पसीना

जांजगीर-चांपा. जिला मुख्यालय जांजगीर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से उद्यान बनाया गया है, जिसमें सरदार पटेल की छोटी प्रतिमा लगी हुई है, लेकिन कुर्मी समाज के लोग यहां सरदार पटेल की आदमकद प्रतिमा लगाने पूरी तैयारी कर लिए हैं और इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कराना चाहते हैं।
यहां तक तो सब ठीक है, पर अब यह समस्या आ रही है कि उनकी बात प्रधानमंत्री तक पहुंच नहीं रही, जिससे शनिवार को प्रस्तावित कार्यक्रम के प्रोटोकाल में प्रतिमा अनावरण जुड़ नहीं सका है। प्रधानमंत्री के प्रोटोकाल में प्रतिमा लोकार्पण कार्यक्रम को शामिल कराने समाज के पदाधिकारियों के साथ ही प्रशासन का पसीना निकल रहा है। इससे समाज के लोगों की बेचैनी बढ़ गई है, जबकि प्रधानमंत्री के हाथों प्रतिमा अनावरण की तैयारी पूरी हो चुकी है और यह बात क्षेत्र में फैल चुकी है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी के हाथों सरदार पटेल की प्रतिमा अनावरण कराने समाज के पदाधिकारी लगातार प्रयास कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
कुछ माह में ही ट्राइबल हॉस्टल हुआ जर्जर, अधिकारी व ठेकेदार की मिलीभगत से हुआ घटिया निर्माण

यहां बताना लाजिमी होगा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक कुर्मी समाज से हैं और वे स्वयं इस प्रयास में लगे हैं कि प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री करें, लेकिन किसी कारणवश यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के प्रोटोकाल में अब तक शामिल नहीं हो सका है। समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी व भाजपा नेता व्यास कश्यप, संतोष कश्यप ने बताया कि कलेक्टर के माध्यम से पहले ही प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के लिए समय निकालने प्रधानमंत्री कार्यालय पत्र प्रेषित किया जा चुका है। वहीं समाज इस मामले में भी तैयार है कि प्रधानमंत्री उद्यान तक न आकर पुलिस ग्राउंड के मंच से ही प्रतिमा का लोकार्पण कर दें। बहरहाल प्रतिमा लोकार्पण को लेकर समाज के लोगों के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व प्रशासनिक अधिकारी लगातार प्रयास कर रहे हैं।

समाज से पैसे जोड़कर बनाई प्रतिमा
समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी संतोष कश्यप ने बताया कि प्रतिमा निर्माण के लिए समाज के सभी सदस्यों से राशि मिला है। सभी ने स्वस्फूर्थ अपनी हैसियत के मुताबिक सहयोग किया है। उन्होंने बताया कि प्रतिमा निर्माण में तीन लाख रुपए खर्च आया है। वहीं उद्यान में प्रतिमा लगाने पैडस्टल बनाया गया है, जिसमें टाइल्स लगाकर सजावट की गई है। इस कार्य में भी 50 हजार रुपए से अधिक खर्च आया है। पूरी राशि समाज के लोगों ने मिलजुलकर इक_ा की है। समाज का हर व्यक्ति सरदार के प्रतिमा से अपने आप को जोड़कर चल रहा है और उनकी चाहत है कि प्रतिमा का लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी के हाथों हो।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो