scriptStudents took to the road due to lack of teachers | शिक्षकों की कमी को लेकर सड़क पर उतरे छात्र | Patrika News

शिक्षकों की कमी को लेकर सड़क पर उतरे छात्र

locationजांजगीर चंपाPublished: Sep 27, 2022 09:30:49 pm

Submitted by:

Ashish Tiwari

शिक्षकों की कमी को लेकर मीडिल स्कूल के छात्र सड़क पर उतर आए। छात्रों ने जांजगीर-पामगढ़ मुख्य सड़क पर एक घंटे तक चक्काजाम किया। इसके बाद शिक्षकों की नियुक्ति संंबंधित आदेश के बाद छात्रों ने चक्काजाम को समाप्त किया।

शिक्षकों की कमी को लेकर सड़क पर उतरे छात्र
office
इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया।
पामगढ़ तहसील के गांव मुड़पार (ब) के शासकीय मीडिल स्कूल में लंबे समय से शिक्षकों की कमी है। यहां मात्र प्रधान पाठक के अलावा एक अन्य शिक्षक पदस्थ है। प्रधानपाठक आफिस कार्य में व्यस्त रहते हैं। एकमात्र शिक्षक के भरोसे ६० छात्रों का भविष्य लगा हुआ है। उसका भी वर्तमान में बीएलओ ड्ूयूटी में लगा दिया गया है। इससे स्कूल में पढ़ाई पूरी तरह से ठप है। अभी तक कई विषय का पढ़ाई शुरू होना तो दूर की बात कई विषय का पढ़ाई तक शुरू नहीं हो पाया है। इससे बच्चों का भविष्य अंधकारमय है। इसको लेकर मौखिक रूप से कई बार शिकायत कर चुके हैं। इसके बावजूद केवल आश्वासन दिया जा रहा है। साथ ही अन्य काम में ड्यूटी में होने के कारण शिक्षक समय में स्कूल भी नहीं पहुंचते। ऐसे में छात्र स्कूल से खेलकूद कर वापस लौट जाते हैं। यह कई दिनों की स्थिति है। वर्तमान एक शिक्षक छुट्टी पर है, दूसरा बीएलओ का काम कर रहे हैं। इसलिए दूसरा शिक्षक पढ़ा नहीं पा रहे हैं। कुछ दिन पहले स्कूल में एक बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें सोमवार को एक शिक्षक स्कूल आने की बात कही गई थी। लेकिन समय पर सोमवार को स्कूल पहुंचे तो शिक्षक पहुंचे ही नहीं। ऐसे में गांव के प्रभावशाली व्यक्ति के कहने पर छात्रों ने सड़क पर उतरकर चक्काजाम कर दिया। करीब १ घंटे के बाद पुलिस व शिक्षा विभाग के अधिकारी पहुंचे। फिर एक शिक्षक शिवकुमार सूर्यवंशी की तत्काल नियुक्ति आदेश दिखाई गई। तब जाकर छात्रों ने चक्काजाम समाप्त किया। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। चक्काजाम के दौरान शिक्षा विभाग के खिलाफ छात्र जमकर नारेबाजी किए।
छात्रों ने बताई यह अन्य समस्या भी
छात्रों का कहना है कि स्कूल पहुंच मार्ग बारिश में कीचड़ में तब्दील हो जाता है। इसके अलावा स्कूल जर्जर भी हो गया। साथ ही आज तक स्कूल में बाथरूम तक नहीं बन पाया है। ऐसे में खुले में शौच करना पड़ता है। आज तक स्कूल में बाउंड्रीवाल का निर्माण भी नहीं हो सका है।
वर्जन
शिक्षकों की मांग पर छात्र चक्काजाम कर दिए थे। टीएल में होने के कारण एबीईओ व शैक्षिक समन्वयक को स्कूल भेजा गया। छात्रों को बताया गया कि २६ सितंबर को एक शिक्षक की नियुक्ति संबंधित आदेश जारी किया जा चुका है। इसके बाद चक्काजाम समाप्त किया गया।
राजेन्द्र शुक्ला, बीईओ पामगढ़
------------
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.