scriptगतिरोध के बीच जिला पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित | Swearing in of District Panchayat | Patrika News

गतिरोध के बीच जिला पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

locationजांजगीर चंपाPublished: Feb 24, 2020 08:09:56 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

सोमवार को जिला पंचायत का प्रथम सम्मिलन कार्यक्रम व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया

गतिरोध के बीच जिला पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

गतिरोध के बीच जिला पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

जांजगीर-चांपा. जिला पंचायत का प्रथम सम्मिलन सोमवार को गतिरोध के बीच संपन्न हुआ। दरअसल, कांग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रोटोकाल का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए शुरू से ही हंगामा शुरू कर दिए। वहीं एक जिला पंचायत सदस्य के स्वागत को भूल गए। जिससे कार्यक्रम और हंगामेदार हो गया। इस दौरान उपेक्षा का शिकार क्षेत्र के क्रमांक 14 की जयाकांता का नाम स्वागत कार्यक्रम में भूल गए। जिससे वह कार्यक्रम से उठकर बाहर चली गईं। जिससे कांग्रेसी भड़क गए। मानमनौव्वल के बाद वे पुन: कार्यक्रम में वापस आई। आखिरकार जैसे तैसे कार्यक्रम संपन्न हुआ।
सोमवार को जिला पंचायत का प्रथम सम्मिलन कार्यक्रम व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान जिल पंचायत के अध्यक्ष यनिता यशवंत चंद्रा, उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह सहित 23 सदस्य मौजूद थे। वहीं जिला पंचायत के सीईओ के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे। कार्यक्रम में शुरूआती दौर में ही प्रोटोकाल का पालन करने जिम्मेदारों ने चूक कर डाली। जिससे कांग्रेस के पूर्व जिलध्यक्ष मंजू सिंह भड़क उठीं। उनका आरोप था कि स्वागत कार्यक्रम में प्रोटोकाल का पालन नहीं किया जा रहा है। जो जैसे चाह रहा वैसे कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। कार्यक्रम में अव्यवस्था का आलम नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि यहां मान सम्मान नाम की चीज नहीं रह गई है। मंजू सिंह ने कहा कि हम कार्यक्रम का विरोध नहीं कर रहे हैं। लेकिन कार्यक्रम का सभी विरोध कर रहे हैं आखिर वजह क्या है। हर कोई सम्मान का भूखा होता है, लेकिन यहां सिस्टम से कोई काम ही नहीं हो रहा है। हम कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं और चुपचाप बैठे हैं। इस दौरान कार्यक्रम के संचालक ने क्षमा मांगते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो