scriptएनएच पर बीटीआई चौक के पास फर्नेश ऑयल से भरा टैंकर पलटा, बड़ा हादसा टला | Tanker reflex | Patrika News
जांजगीर चंपा

एनएच पर बीटीआई चौक के पास फर्नेश ऑयल से भरा टैंकर पलटा, बड़ा हादसा टला

Tanker reflex : ड्राइवर और हेल्पर दोनों घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज

जांजगीर चंपाJan 31, 2020 / 01:59 pm

Vasudev Yadav

एनएच पर बीटीआई चौक के पास फर्नेश ऑयल से भरा टैंकर पलटा, बड़ा हादसा टला

एनएच पर बीटीआई चौक के पास फर्नेश ऑयल से भरा टैंकर पलटा, बड़ा हादसा टला

जांजगीर-चांपा. शुक्रवार की सुबह एनएच 49 पर शहर के बीटीआई चौक के पास फर्नेश ऑयल से भरा टैंकर अचानक बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में ड्राइवर और हेल्पर दोनों घायल हो गए हैं। इधर वाहन के पलटने से ऑयल सड़क पर बहता रहा। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें
गौ हत्या पर जन आक्रोश : भाजपा, आरएसएस व कई गौ सेवा समितियों ने प्रशासन पर बोला हमला

बताया जा रहा है कि टैंकर का चालक अकलतरा से फर्नेश ऑयल लेकर धनबाद जा रहा था। इस दौरान शुक्रवार की सुबह शहर के बीटीआई चौक के पास पहुंचा था कि अचानक वाहन से कंट्रोल खो बैठा और वाहन बेकाबू होकर सड़क किनारे जा पलटा। सुबह के समय हादसा होने की वजह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यह शहर का काफी व्यस्ततम चौक है जिसमें काफी भीड़ रहती है। हादसे के वक्त पास में एक कार खड़ी थी जो क्षतिग्रस्त होते-होते बची। जानकारी मिलते ही कोतवाली और यातायात पुलिस मौके पर पहुंंची।
इधर वाहन पलटने से ड्राइवर और हेल्पर दोनों घायल हो गए। बहरहाल पुलिस वाहन मालिक से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। वहीं दोपहर एक बजे तक वाहन को सड़क से हटाया नहीं जा सका है। सड़क के किनारे अभी भी ऑयल बह रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो