scriptBig breaking : पैसों के लेने-देन को लेकर बिगड़ गई बात, कुल्हाड़ी के वार से युवक की नृशंस हत्या | The brutal murder of the young man | Patrika News

Big breaking : पैसों के लेने-देन को लेकर बिगड़ गई बात, कुल्हाड़ी के वार से युवक की नृशंस हत्या

locationजांजगीर चंपाPublished: Oct 06, 2018 02:24:43 pm

Submitted by:

Shiv Singh

पामगढ़ थानांतर्गत ग्राम चेउडीह में रात डेढ़ बजे हुई घटना

पामगढ़ थानांतर्गत ग्राम चेउडीह में रात डेढ़ बजे हुई घटना

पामगढ़ थानांतर्गत ग्राम चेउडीह में रात डेढ़ बजे हुई घटना

जांजगीर-पामगढ़. पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम चेउडीड में सीतला माता मंदिर के पास शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 1.३० बजे एक युवक की दो लोगों ने कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने एक अन्य युवक को निशाना बनाया लेकिन वह बच निकला। उसकी हालत गंभीर है। उसे सिम्स रेफर किया गया है। घटना की वजह पैसों के लेन देन को बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक चेउडीह निवासी श्यामाचरण ओग्रे का अपने ही गांव के राजकुमार और पवन खरे से पैसों का लेनदेन था। विवाद काफी पुराना हो चुका था। इस बात को लेकर पहले भी विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी मगर बीती रात विवाद इतना बढ़ा की राजकुमार और पवन ने मिलकर श्यामाचरण की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। इस दौरान बीच बचाव के लिए किशोर पिता गणेश राम भी सामने आया। उसे भी दोनों युवक मारना चाहते थे,
लेकिन वह बच निकला। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। वहीं घटना में प्रयुक्त हथियार कुल्हाड़ी भी जब्त कर लिया है। हिरासत में लिए गए आरोपियों से अभी अलग- अलग बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। जिस पर पुलिस के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं।
Read more : सरपंच को आया अपनों पर प्यार, संचार क्रांति के 11 मोबाइल बिना कागजात के बांटे, अब मांग रहे वापस


विवाद शाम से ही हो चुका था शुरू
बताया जा रहा है कि आरोपी, मृतक व उसके साथी शुक्रवार की शाम को जुआ खेलने गए थे। जुआ खेलने के बाद मृतक व उसका साथी किशोर पिता गणेश राम को सोमवारी बाजार जांजगीर मोड़ पामगढ़ में रात आठ बजे पैसे देने के लिए बुलाए थे। इस दौरान दोनों के बीच विवाद की शुरुआत हो चुकी थी। लगातार तीन घंटे तक दोनों पक्षों के बीच तनातनी का दौर चला। इसके बाद आरोपियों ने श्यामाचरण ओग्रे व किशोर को रात डेढ़ बजे सीतला मंदिर के पास बुलाए।

मौके पर हत्या की पूरी तैयारी कर ली थी। जैसे ही दोनों सीतला मंदिर के पास पहुंचे वैसे ही दोनों ने मिलकर कुल्हाड़ी से श्यामाचरण ओग्रे का गला के पास वार कर दिया। इस दौरान बीच बचाव कर रहा था किशोर तब उसे भी मौत की नींद सुलाना चाहते थे, लेकिन वह बच गया। पैसों के लेने-देन को लेकर बिगड़ गई बात, कुल्हाड़ी के वार से युवक की नृशंस हत्या
पामगढ़ थानांतर्गत ग्राम चेउडीह में रात डेढ़ बजे हुई घटना
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो