हैवानियत की हद: बाल पकड़कर घसीटा, आंखें फोड़ी, क्रूरता से अनाचार किया फिर सिर कुचलकर मार डाला
तीन दिन पहले एक महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने ४८ घंटे के भीतर सुलझा ली है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन हत्या के पहले आरोपी ने महिला के साथ इतनी कू्ररता से वारदात को अंजाम दिया है जिसे सुनकर लोगों के रूह कांप उठेगी।
जांजगीर चंपा
Published: April 09, 2022 09:34:30 pm
जांजगीर-डभरा। आरोपी ने महिला को सूना पाकर पहले घसीटते हुए खाली जगह में ले गया फिर उसके साथ हैवानियत की हदें पार करते हुए गलत काम किया फिर उसकी पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। इस घटना को सुनकर हर किसी का रूह कांप जा रहा है और लोगों की जुबां पर केवल एक ही सवाल है कि ऐसे लोगों को फांसी की सजा होनी चाहिए। ताकि इस जुर्रत कोई दोबारा न कर सके।
डभरा पुलिस के अनुसार ५६ वर्ष की एक महिला बस स्टैंड के आसपास रहती थी। उसके घर का ठिकाना नहीं था और न ही उसके कोई परिजन थे। महिला को राधा बाई नाम की एक महिला जानती पहचानती थी। राधा बाई ही उसे हर रोज सुबह शाम भोजन देती थी। भोजन करने के बाद महिला नगर के विमल किराना स्टोर के पास स्थित दुकान के बरामदे में सो जाती थी। बुधवार की रात भी महिला १०.३० बजे राधा बाई के घर से खाना खाकर विमल किराना स्टोर के पास सो गई थी। इसके बाद उसका शव गुरुवार की सुबह विभत्स हालात में मिले। उसकी आंखें फूटी हुई थी। सिर में गंभीर चोट के निशान थे। महिला के प्राइवेट पाटर््स में भी गंभीर चोटें थी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद भांप लिया था कि महिला के साथ काफी हद तक ज्यादती हुई है। सीसी कैमरे से मिले फुटेज के आधार पर संदिग्ध युवक किशन यादव की तस्वीर साफ दिखाई दे रही थी। जिसे देखकर पुलिस ने उसे पहले हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की। जिसमें युवक ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
पुलिस ने बताया कि आरोपी किशन पिता सहदेव यादव (३१) को काफी दिनों से महिला के ऊपर नीयत खराब कर चुका था। बुधवार की रात तकरीबन दो बजे के करीब महिला के पास पहुंचा और उससे जबरदस्ती करने लगा। महिला काफी विरोध की तो उससे मारपीट करने लगा और उसका गला पकड़कर जमीन पर पटक-पटककर घायल कर दिया फिर उसे घसीटते हुए राधा बाई सिदार के घर के पीछे खाली पड़े स्थान में ले गया फिर उसके साथ गलत काम कर क्रूरता से मार डाला। हद तो तब हो गई जब आरोपी ने अपने पास रखे लोहे के रॉड से सभी अंगों में प्रहार कर उसे खून से लथपथ कर दिया था।
माता पिता नहीं, पेड़ की छांव में रहती थी
बताया जा रहा है कि मृत महिला का पिता सीएचसी डभरा में वाहन चालक था। उसकी ७-८ साल पहले मृत्यु हो चुकी है। वहीं उसकी मां की भी दो तीन साल पहले मृत्यु हो चुकी है। घर में कोई सदस्य नहीं होने पर विक्षिप्त होने से उसका इस दुनिया में कोई सहारा नहीं था। जिसे देखकर राधा बाई सिदार दो वक्त का भोजन देती थी। वह कुछ नहीं बोलती थी। बस यूं ही घूमते रहती थी। जिसका फायदा उठाकर बदमाश युवक ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा ३०२, ३७६ के तहत जुर्म दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा ३०२, ३७६ के तहत जुर्म दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
